तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 और 2022-23 तक का ट्रू अप आवेदन झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग में दिया गया था. इसके निर्धारण को लेकर आयोग की ओर से शुक्रवार को श्यामली गेस्ट हाउस, टीटीपीएस ललपनिया के कॉन्फ्रेंस हॉल में जनसुनवाई की गयी. मुख्य रूप से आयोग के अध्यक्ष नवनीत कुमार, सदस्य (तकनीकी) अतुल कुमार और सदस्य (विधि) महेंद्र प्रसाद उपस्थित थे. सबसे पहले टीवीएनएल की ओर से एमडी अनिल कुमार शर्मा के निर्देशन में पदाधिकारी श्रीराम सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए आवेदन के आलोक में दोनों वित्तीय वर्षों में उत्पादित बिजली, कोयला, तेल की खपत, ऑपरेशन और मेंटेनेंस खर्च, प्लांट लोड फैक्टर, प्लांट अवेलेबिलिटी फैक्टर, स्टेशन हीट रेट आदि का विश्लेषण किया. इसके बाद जेबीवीएनएल के वरीय प्रबंधक, पीजीटी वीरेंद्र किस्कू ने आवेदन के आलोक में अपने विचार दिये और कुछ आपत्तियां दर्ज की. इस पर निगम की ओर से जवाब दिया गया. कहा कि विद्युत आपूर्ति के एवज में निगम का जेबीवीएनएल के पास भारी भरकम बकाया है. काफी कम भुगतान होने से परेशानियों से जूझना पड़ता है. कोयला आपूर्ति के एवज में सीसीएल को पूर्ण भुगतान नहीं हो पाता है. इसके बावजूद निगम परेशानियों को झेलते हुए मानकों के अनुरूप बेहतर उत्पादन कर रहा है. इसलिए आवेदन पर सकारात्मक रूप से विचार करने की जरूरत है.
आयोग के अध्यक्ष ने की निगम की सराहना
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मानकों के अनुरूप बेहतर उत्पादन किया जाना सराहनीय है. निगम के ट्रू अप आवेदन पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. उन्होंने निगम के एमडी अनिल कुमार शर्मा को आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए निगम द्वारा सीधे तौर पर बिजली बेचने का सुझाव दिया. मौके पर टीटीपीएस के इएसइ इमरोज आलम, डीडीपी राकेश कुमार सिंह, डीडीए कृष्ण कुमार सिंह, प्रिंस रंजन, शिव मिश्रा सहित जेबीवीएनएल के वरीय प्रबंधक, पीपी रवि शंकर कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

