गांधीनगर, लद्दाख के सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर शोषित मुक्ति वाहिनी और यूनाइटेड मिल्ली फोरम की ओर से बुधवार को जरीडीह मोड़ के अब्दुल हमीद चौक में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर धरना दिया गया. शोमुवा के संरक्षक सुबोध सिंह पवार ने कहा कि देश के सैनिकों को ठंड से बचाने के लिए सोलर टेंट का निर्माण करने वाले और जलवायु परिवर्तन पर अभूतपूर्व कार्य करने वाले सोनम वांगचुक को देशद्रोह के आरोप में जेल भेजना शर्मनाक है. यह तानाशाही का प्रतीक है.
आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग
अन्य वक्ताओं ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच हो. केंद्र सरकार लद्दाख और हिमालयी क्षेत्रों को छठी अनुसूची तथा पूर्ण राज्य का दर्जा दे. आंदोलन को दबाने के प्रयास से क्षेत्र में अलगाव और असंतोष को बढ़ा रहा है.धरना की अध्यक्षता फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस और शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा ने की. संचालन राजेश पासवान और धन्यवाद ज्ञापन मो रफीक अंसारी ने किया. मौके पर सीपीएम के भागीरथ शर्मा, मनोज पासवान, सीटू के विजय भोई, श्याम नारायण सतनामी, सीपीआइ के सुजीत कुमार घोष, चंद्रशेखर झा, आफताब आलम खान, गणेश प्रसाद महतो, राकोमयू के वीरेंद्र कुमार सिंह, सुनील कुमार शर्मा, शिवनारायण गोप, भाकपा माले के भुनेश्वर केवट, रघुवीर राय, दामोदर बचाओ अभियान के गुलाब प्रजापति, धारा के जीवन जगन्नाथ के अलावा भारती बागरा, जयनाथ तांती, अविनाश सिन्हा, राकेश नायक, मुन्ना सिह, राजू मिश्रा,सुकुमार, प्रमोद कुमार रवानी, नन्हें मल्लिक आदि उपस्थित थे. धरनास्थल में लोकनायक की तस्वीर पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किये गये़ धरना के बाद सभी संगठनों की ओर से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

