कर्मियों को वेजबोर्ड दस के बकाया ओटी एरियर का भुगतान करने सहित अन्य मांगों को लेकर संयुक्त मोर्चा की ओर से सोमवार को कथारा वाशरी परियोजना कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. यूनियन नेताओं ने कहा है कि तीन दिसंबर को मांगों से संबंधित पत्र स्थानीय प्रबंधन को भेजा गया था. इस पर ध्यान नहीं दिया गया. मांगों पर 21 जनवरी तक पहल नहीं की गयी तो परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा और चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
प्रदर्शन के बाद मोर्चा की ओर से सात सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें परियोजना कार्यालय के बाथरूम को उपयोग करने लायक बनाने, सीएमसी वर्क ऑर्डर के अनुसार बाथरूम, कैंटीन आदि की सफाई कराने, हमेशा वाटर स्प्रिंकलर खराब रहने की शिकायत दूर करने, परियोजना कार्यालय में स्टाफ की कमी दूर करने, सिविल कार्यों द्वारा वर्क ऑर्डर के तहत कार्यों का निष्पादन करने की बातें शामिल हैं. इस पर पीओ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि मांगों पर जल्द पहल करवाने का प्रयास किया जायेगा. मौके पर मोर्चा के प्रतिनिधियों में रामेश्वर कुमार मंडल, मिन्हाजुल आबेदीन, मो फिरोज, दयाल यादव, मो सिराजूदीन, कमाल वारिस, बाबूराम मांझी, कृष्ण मांझी आदि थे.जीएम से मिला झामुमो का प्रतिनिधिमंडल
झामुमो जिला कमेटी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय सदस्य अशोक मुर्मू के नेतृत्व में सोमवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार से उनके कार्यालय में मिला. पुष्प गुच्छ भेंट कर नववर्ष की शुभकामना दी. इसके बाद क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया और इस पर पहल करवाने का आग्रह किया. साथ ही ठंड और शीतलहरी को देखते हुए क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण करवाने की बात कही. इस पर जीएम ने जल्द पहल करवाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में जिला कार्यकारिणी सदस्य शमसुल हक, मनीष कुमार चौधरी, शंकर पांडेय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

