फुसरो नगर परिषद कार्यालय परिसर में शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के साथ फुसरो वेस्ट मैनेजमेंट में कार्यरत कर्मियों की वार्ता हुई. कर्मियों व वाहन चालकों काे वेतन बढ़ोतरी व बकाया एरियर भुगतान पांच दिसंबर तक करने का लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद कर्मियों ने 30 नवंबर से की जाने वाली हड़ताल स्थगित कर दी.
…तो पुन: आंदोलन की रणनीति बनेगी
सफाई कर्मियों का नेतृत्व कर रहे भारतीय सुदर्शन समाज महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रवींद्र राम ने कहा कि नगर प्रशासन का दायित्व है कि सफाई कर्मियों की सुविधाओं का ख्याल रखे. पांच दिसंबर तक बकाया भुगतान नहीं किया किया जायेगा तो पुनः आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. मौके पर सेवक राम, सिकंदर राम, गौरीशंकर राम, दामू कुमार, सगीर अंसारी, ओम सागर, साधु गोप, विक्की कुमार, सुमित कुमार, रॉबिन राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

