नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरही गांव निवासी विजय कुमार पंडित के घर से रविवार की रात को लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हो गयी. श्री पंडित की पत्नी सरिता देवी ने थाना में आवेदन देकर कहा कि रविवार की रात को बाहर के कमरे में सो गयी थी. रात लगभग एक बजे घर में कुछ हड़बड़ाने की आवाज सुनायी दी. घर का दरवाजा खोलने गयी तो अंदर से बंद मिला. गोतनी की बेटी को आवाज दी. उसने अपने घर का दरवाजा खोला और घर के अंदर गयी तो देखा कि छत व घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. कमरे में बक्सा का ताला टूटा हुआ है और 20 हजार रुपये नगद, 1.50 लाख की जेवरात और बरतन गायब थे. चोरी की जानकारी रात में ही मुखिया विश्वनाथ महतो और पुलिस को दी. मालूम हो कि इससे पूर्व भी सुरही में दर्जनों घरों से चोरी हुई है. लेकिन अभी तक पुलिस किसी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

