11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : नावाडीह के खुंटा में निषेधाज्ञा लागू, पुलिस बल तैनात

Bokaro News : नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटसो पंचायत के खुंटा गांव में सोमवार की रात को हुए विवाद के बाद तनाव को देखते हुए निषेधाज्ञा लगायी गयी है.

नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटसो पंचायत के खुंटा गांव में सोमवार की रात को हुए विवाद के बाद तनाव को देखते हुए निषेधाज्ञा लगायी गयी है. दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात है. पुलिस ने मामले में एक आरोपी फारूक अंसारी को गिरफ्तार कर मंगलवार को तेनुघाट जेल भेज दिया. थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने कहा कि स्थिति पर पुलिस की नजर है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. मालूम हो कि सोमवार की देर रात को डीसी विजया जाधव व एसपी मनोज स्वर्गियारी गांव में विवाद की जानकारी मिलने पर यहां पहुंचे थे. जानकारी लेने के बाद बताया कि विवादित भूमि से कोई झंडा उखाड़ा नहीं गया है और न ही यह मामला रामनवमी पर्व से संबंधित है. इससे पहले एसडीओ मुकेश मछुवा, एसडीपीओ वीएन सिंह, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंर्बम, सीओ अभिषेक कुमार व थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी सहित पंचायत प्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की सूझबूझ से मामले को शांत करा लिया गया था. जानकारी के अनुसार खुंटा मौजा के थाना नंबर-47, खाता संख्या 4, प्लॉट संख्या 387 की चार डिसमिल जमीन को लेकर विवाद है. अब मंदिर की चहारदीवारी एवं सामुदायिक भवन के बीच में तथा फारूक अंसारी के दोनों घर के बीच वाली जमीन तथा मुख्य मार्ग से मंदिर की चहारदीवारी के बगल से सामुदायिक भवन तक कार्यों व गतिविधियों पर रोक लगी रहेगी. मालूम हो कि विवाद के बाद एक ग्रामीण को घायल करने पर एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गये और दूसरे पक्ष के आरोपी के घर में घुस गये थे. आरोपी के घर के बगल में घेरावन में आग लगा दी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel