फुसरो. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को लेकर शुक्रवार को स्कूलों में कार्यक्रम हुए. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्टाफ क्वार्टर ढोरी में छात्र-छात्राओं द्वारा पद संचलन किया गया. इसमें छात्र उज्ज्वल बिरसा मुंडा की वेशभूषा में शामिल हुए. वरिष्ठ शिक्षक जगदीश महतो ने बताया कि बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और जननायक थे.
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. शिक्षक नित्यानंद मिश्रा और शिक्षिका विभा सिंह, शैलबाला कुमारी ने बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने भाषण, गीत, नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये.खेल प्रतियोगिताओं को भी हुआ आयोजन
अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. सचिव अमित कुमार सिंह, मारवाड़ी महिला समिति की हिमांशी अग्रवाल, सोनम बंसल, नूतन मित्तल, गरिमा अग्रवाल, नीलम अग्रवाल ने बिरसा मुंडा के चित्र पर उद्घाटन किया. इसके बाद खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़ आदि खेलों में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखायी. मारवाड़ी समाज के अरुण, उदय व प्रभात ने छात्र-छात्राओं के बीच उपहार बांटे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

