राकेश वर्मा, बेरमो कोयलांचल में सीसीएल के बीएंडके एरिया का सालाना कोयला उत्पादन डेढ़ दशक में 45 लाख टन से ज्यादा बढ़ा है. वर्ष 2008-09 में एरिया का उत्पादन लगभग 25 लाख टन था और वित्तीय वर्ष 2024-25 में 71 लाख टन पहुंच गया है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में बीएंडके एरिया ने कोयला उत्पादन के मामले में पूरे सीसीएल में चौथा तथा बेरमो में पहला स्थान प्राप्त किया था. चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य 118 लाख टन है. लेकिन इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अगले चार माह में प्रबंधन के लिए चुनौती से भरा है. पिछले दिनों सीसीएल के सीएमडी ने एरिया के मेगा प्रोजेक्ट एकेके व कारो का दौरा कर माइंस विस्तार को लेकर प्रबंधन को कई दिशा-निर्देश दिये हैं.
एरिया में फिलहाल मात्र तीन खदानें हैं चालू
पहले बीएंडके एरिया में बोकारो कोलियरी, करगली कोलियरी, कारो ओसीपी, केएमपी ओसीपी, कबरीबांध, गिरिडीह कोलियरी (सभी खुली खदान) के अलावा बेरमो सीम इंकलाइन एवं केएसपी फेज दो (भूमिगत खदान) खदानें थीं. वर्ष 2018-19 में कबरीबांध व गिरिडीह कोलियरी को ढोरी एरिया में शामिल किया गया. फिलहाल कबरीबांध व गिरिडीह कोलियरी को मिला कर अलग स्वतंत्र एरिया बना दिया गया है. फिलहाल बीएंडके एरिया में मात्र तीन खदानें चालू हैं. इसमें केएमपी व कोनार को मिला कर एकेके ओसीपी के अलावा कारो ओसीपी व बोकारो कोलियरी है. बीएंडके एरिया की तीनों चालू खदानों में फिलहाल शिफ्टिंग व विस्थापन की समस्या है. एकेके परियोजना माइंस के विस्तार की राह में जमीन विवाद के कारण भी कई बाधाएं आ रही हैं. कारो ओसीपी में माइंस विस्तार के लिए शिफ्टिंग बड़ी समस्या है. कारो माइंस सटे इलाके के ग्रामीणों को शिफ्ट करने के लिए करगली स्लरी पौंड के निकट छह करोड़ रुपये की लागत से कार्य चल रहा है. यहां फिलहाल 200 ग्रामीणों को शिफ्ट किया जाना है. इसके अलावा सौ से ज्यादा पुरानी बोकारो कोलियरी के माइंस विस्तार में भी शिफ्टिंग समस्या है. अब इस कोलियरी को लॉन्ग टर्म आउटसोर्सिंग से चलाने की प्रबंधकीय कवायद चल रही है.बीएंडके एरिया का कोयला उत्पादन
वित्तीय वर्ष उत्पादन2008-09 25498432009-10 2851783
2010-11 26505012011-12 2346970
2012-13 25936852013-14 2670076
2014-15 45404902015-16 5368238
2016-17 60152782017-18 6551601
2018-19 64447372019-20 7933334
2020-21 47615362021-22 7139828
2022-23 81507362023-24 7002134
2024-25 71.000डेढ़ दशक में पहली बार बोकारो कोलियरी ने किया था तीन लाख टन उत्पादन
बीएंडके एरिया की बोकारो कोलियरी ने डेढ़ दशक में पहली बार वित्तीय वर्ष 2023-24 में तीन लाख टन से ज्यादा कोयला उत्पादन किया था. लेकिन इस वित्तीय वर्ष में स्थिति दयनीय है. चालू वित्तीय वर्ष के आठ माह में 50 हजार टन भी उत्पादन नहीं हो पाया है, जबकि लक्ष्य तीन लाख टन है.वित्तीय वर्ष उत्पादन2008-09 1719142009-10 105660
2010-11 333932011-12 38018
2012-13 670062013-14 53877
2014-15 957652015-16 84113
2016-17 960662017-18 98812
2018-19 1028972019-20 210823
2020-21 2979482021-22 144799
2022-23 3098132023-24 324825
2024-25 1,91,000डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

