चंद्रपुरा, चंद्रपुरा में अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट बनाने की दिशा में डीवीसी मुख्यालय स्तर पर कई प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. स्थानीय स्तर पर भी प्रबंधन कई कार्यों की शुरुआत कर चुका है. प्रबंधन के अनुसार डी टाइप क्षेत्र में यह प्लांट बनेगा. इसको लेकर कॉलोनी को साफ किया जाना है. कॉलोनी में काफी संख्या में पेड़ हैं, जिसकी नंबरिंग असैनिक विभाग द्वारा की जा रही है, ताकि इसे हटाने की स्थिति में वन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार उतने पौधे लगाये जा सके. भू संपदा विभाग द्वारा डी टाइप क्षेत्र में डीवीसी की भूमि पर बनायी गयी दुकानों में भी सूचना चस्पा कर संबंधित दुकानदारों से कई जानकारी मांगी गयी है. मालूम हो कि इस प्लांट को लेकर कोल इंडिया द्वारा लगभग साढ़े 16 हजार करोड़ रुपया डीवीसी को उपलब्ध कराया जायेगा. प्लांट को लेकर दोनों की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इधर, मुख्यालय स्तर पर डीपीआर बनाने से संबंधित प्रक्रियाओं को पूरा किया जा रहा है. डीपीआर बनाने का टेंडर निकाला जायेगा. सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने बताया कि डीपीआर बनने के बाद जमीन अधिग्रहण के अलावा कई अन्य काम कराये जायेंगे.
450 एकड़ जमीन की पड़ सकती है जरूरत
नया प्लांट लगाने को लेकर जमीन सर्वे व टोपोग्राफिकल (स्थलाकृति) सर्वे किया जा चुका है. चंद्रपुरा में डीवीसी की लगभग 1900 एकड़ जमीन है, जिसमें प्लांट व आवासीय कॉलोनियां हैं. दो यूनिट वाले अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट के लिए लगभग 450 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ सकती है.
दुकानदारों की रोजी-रोटी चलती रहे : बाटूल
बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटूल शुक्रवार को सीटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान से डीवीसी निदेशक भवन में मिले. नये प्लांट के बारे वस्तुस्थिति की जानकारी ली. बाद में पूर्व विधायक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नया प्लांट लगना चंद्रपुरा के हित में है. लेकिन दुकानदारों की रोजी-रोटी चलती रहे, इस पर भी प्रबंधन को ध्यान देना होगा. यदि चंद्रपुरा नया बन रहा है तो आसपास के गांवों को भी नया बनाना चाहिए. प्रबंधन को कोशिश करनी चाहिए कि इस प्लांट से अधिक लोग प्रभावित ना हो. स्थानीय व विस्थापितों को रोजगार मिले. मौके पर भाजपा नेता श्यामलाल किस्कू, संजीव झा, अरविंद कुमार पांडेय, उमेश प्रसाद, कुंदन कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

