सीसीएल कथारा कोलियरी के पीओ कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को नये पीओ रंजीत कुमार के साथ इंटक से संबद्ध आरसीएमयू शाखा कमेटी की परिचयात्मक बैठक हुई. यूनियन की ओर से नये पीओ को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. बैठक में कॉलोनियों में बिजली कटौती, नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं होने, जर्जर आवास, कर्मियों को पदोन्नति नहीं मिलने के अलावा माइंस की स्थिति से अवगत कराया. पीओ ने समस्याओं पर पहल करवाने का आश्वासन देते हुए उत्पादन, उत्पादकता और डिस्पैच बढ़ाने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया. मौके पर यूनियन के प्रमोद कुमार सिंह, अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, सहायक सचिव आशीष चक्रवर्ती, सचिव इस्लाम अंसारी, धनेश्वर यादव, एनएन त्रिपाठी, हस्त लदनी कोयला मजदूर संघ के नरेश कुमार यादव, गणेश कुमार महतो, सीएस प्रसाद, मंसूर खान, नरेश महतो, होरील महतो, संदीप कुमार, राजू वर्मा, गोपाल कुमार और प्रबंधन की ओर से कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, निजी सहायक आरएस मिश्रा आदि उपस्थित थे.
बंद कराया गया अवैध कोयला उत्खनन स्थल
सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो एक्सकैवेशन एरिया के पीछे जंगल में अवैध कोयला उत्खनन स्थल को सीआइएसएफ, सीसीएल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को बंद कराया. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचाती है, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सीसीएल के राजस्व को भी प्रभावित करती है. मौके पर सीआइएसएफ के उप कमांडेंट गारा अभिलाष, सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, गांधीनगर थाना के डीके सिंह, पीओ एसके सिन्हा, माइंस मैनेजर श्री मांझी, निरीक्षक एस नायक, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, आरक्षक सुदामा, क्यूआरटी और सीसीएल गार्ड मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

