10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से फुसरोवासी परेशान

Bokaro News : फुसरो में वेडिंग जोन का निर्माण नहीं होने, पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से शहवासी परेशान हैं.

फुसरो में वेडिंग जोन का निर्माण नहीं होने, पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से शहवासी परेशान हैं. नये वर्ष में फुसरे नगर परिषद से कुछ कार्य पूर्ण होने की उम्मीद जगी है. इनमें नमामि गंगे, सॉलिड बायो वेस्ट मैनेजमेंट, बस टर्मिनल, स्थायी सब्जी मंडी, पीएमएवाइ भटिकल, ऑफिस बिल्डिंग, शहरी प्रवेश द्वार, पार्किंग व्यवस्था, फुटपाथ दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाने आदि शामिल है. कई विसास योजनाओं के क्रियान्वयन की गति अत्यंत धीमी है.

किस योजना की क्या है स्थिति

सीवरेज एंड ड्रेनेज योजना के जगह पर नमामि गंगे योजना फुसरो शहर के लिए लाया गया है. यह योजना भारत सरकार के प्रमुख योजनाओं में शामिल है, जो लगभग 250 करोड़ की है. इस योजना का प्रथम चरण का कार्य चल रहा है. द्वितीय चरण के कारण के लिए ड्रोन सर्वें किया जा रहा है. नमामि गंगे योजना से फुसरो नगर क्षेत्र में दामोदर नदी को प्रदूषित होने से बचाने पर काम किया जायेगा. सॉलिड बायो वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट मकोली में लगभग आठ एकड भूमि पर होना है. यह कार्य लगभग 176 करोड रूपये से होना है. लेकिन, योजना स्थल पर वन विभाग की भूमि विवाद के कार्य यह योजना वर्षों से बंद पडी है. इस योजना से नगर परिषद क्षेत्र के सभी 28 वार्डों के कूडा कचडा को सॉलिड बायो वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में इक्कठा किया जायेगा. जिसके बाद इस कचडे़ से बिजली उत्पादन कर नगर क्षेत्र में ही इसकी खपत किया जायेगा.

बस टर्मिनल, ऑफिस बिल्डिंग व पीएमएवाइ का निर्माण होना है. साथ ही विवाह भवन व मल्टी परपस कॉम्पलेक्स का भी निर्माण किया जाना है. लेकिन यह योजना भी वर्षों से धरातल पर उतर नहीं पायी है. वेडिंग जोन अंडर एनयूएलएम और स्लाउटर हाउस का निर्माण कार्य भी शुरू नहीं हुआ है. अबतक यह योजना ठंड बस्ते में चली जाती हुई दिख रही है.

फुसरो नप की ओर से शारदा कॉलोनी में कोल म्यूजियम पार्क का निर्माण होना था. नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसे बनाने का फैसला लिया था. यहां कोलियरियों में होने वाले उत्पादन व परिवहन की पूरी प्रक्रिया कोल म्यूनियम पार्क में दिखायी जाने की योजना थी. इसके निर्माण में लगभग 14 करोड़ रुपये से अधिक राशि का खर्च में आने का अनुमान था.

फुसरो शहर में स्थायी सब्जी मंडी और बस पडाव नहीं होने से क्षेत्र के लोगों को परेशानी होती है. सब्जी मंडी नहीं रहने के कारण फुसरो नप के अस्थायी तौर पर पुरान बस स्टैंड में सब्जी मंडी बसाया है. लेकिन जगह के अभाव में लोग फुसरो ओवरब्रिज के नीचे और सडकों पर ही सब्जी का दुकान लगाते है. वहीं बस पडाव नहीं होने के कारण चंद्रपुरा रोड, गोमिया रोड, बोकारो रोड, नावाडीह रोड पर ही बसों का ठहराव होता है. जिसमें यात्री शेड भी नहीं है. लोगों को खडा रहकर ही बसों के आने का इंतजार करना पडता है. लोगों को उम्मीद जगी है कि स्थायी सब्जी मंडी व बस पडा निर्माण इस वर्ष हो जायेगा.

फुसरो बाजार में पार्किंग सुविधा भी नहीं है. जिस कारण लोगों को सड़क किनारे ही जैसे तैसे वाहनों को लगाना पड़ता है. जिस वजह से फुसरो बाजार में अकसर जाम की समस्या बनी रही है. साथ ही राहगीरों को काफी परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel