विस्थापित एवं प्रभावित संघर्ष समिति चंद्रपुरा प्रखंड द्वारा तीन दिसंबर को आयोजित अधिकार रैली की तैयारी को लेकर रविवार को चंद्रपुरा प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. अलारगो, फुलवारी, नर्रा, बंदियो, नसिया, गालोडीह, घटियारी, पिपराडीह आदि गांवों में आयोजित बैठकों व जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से रोजी-रोजगार व अपने हक के लिए संघर्ष में शामिल होने की अपील की गयी.
डीवीसी प्रबंधन को सौंपा जायेगा मांग पत्र
विस्थापित नेता मो फखरुद्दीन, समिति के अध्यक्ष मो सनाउल्लाह, मो जुबेर आदि ने कहा कि तीन दिसंबर को चंद्रपुरा के विकास सिनेमा हाॅल के समीप से थाना मैदान के समीप तक रैली निकाली जायेगी. सभा के बाद डीवीसी प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा जायेगा. इसके माध्यम से विस्थापित क्षेत्र के बेरोजगारों को नये प्लांट में रोजगार, विस्थापितों के नियोजन, पुनर्वास, एसआइपी क्षेत्र में सीएसआर के तहत विकास कार्य कराने की मांग की जायेगी. जनसंपर्क अभियान में पूर्व प्रमुख अनिल महतो, पंसस राजेंद्र महतो, भागीरथ महतो, रंजीत महतो, अलारगो पंसस जाबिर हुसैन, तारमी पंसस रवींद्र गिरि, शक्ति सिंह, अनिल सिंह, आरिफ अंसारी, मो नसीम, नौशाद, जाकिर, शमशाद, इरफान, समीद गुफरान आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

