Prabhat Khabar Pathak Samvad: चास, बोकारो-रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे माह रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस दौरान घर और मोहल्ले की साफ-सफाई की विशेष महत्व रहता है, लेकिन चास नगर निगम क्षेत्र के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में सफाई की विशेष व्यवस्था नहीं है. चास नगर निगम क्षेत्र के मुस्लिम मोहल्ला में सोमवार को प्रभात खबर पाठक संवाद का आयोजन किया गया. इसमें शामिल वार्ड 15 और 16 के लोगों ने विभिन्न समस्याएं गिनायीं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की नालियां जाम हैं और चारों तरफ कचरे का अंबार लगा है. मोहल्ला निवासी जुबिल अहमद, मो शेरू, नैय्यर जमाल, जाफर इमाम, रेहान आलम सहित अन्य ने कहा कि हमलोग सालोंभर गंदगी को झेलते हैं, लेकिन रमजान के महीने में निगम प्रशासन को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. सभी मुहल्ले की नाली जाम है, अगर कुछ नालियों की सफाई होती है तो उसका कचरा उठाकर सड़क पर छोड़ दिया जाता और वह कचरा सूखकर पूरी सड़क पर फैल जाता है या फिर नाली में चला जाता है. इस तरह की सफाई से कोई लाभ नहीं होता है.
समस्या समाधान को लेकर निगम गंभीर नहीं
लोगों ने कहा कि कहा कि हमलोगों की कॉलोनी के बगल से सिंगारी जोरिया बहती है और जोरिया के गंदगी के कारण पूरे क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ा हुआ है, लेकिन निगम प्रशासन नियमित रूप से फॉगिंग नहीं करा रही है. इन सभी समस्या को लेकर हमलोग निगम के अपर नगर आयुक्त से भी मिले, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. धरातल पर कुछ विशेष कार्य नहीं दिख रहा है.
रमजान में दो बार मिले सप्लाई पानी, पावर कट पर लगे रोक
रमजान को लेकर सभी लोगों ने संबंधित विभागों से अपेक्षा की कि इस दौरान सुविधाओं में कमी ना ही. पानी, बिजली और सफाई जैसी बुनियादी चीजें जरूर उपलब्ध हों. साथ ही सड़कों के गड्ढों, जाम और स्ट्रीट लाइट की समस्या और सुधार के उपाय भी बताये. लोगों ने कहा रमजान में दो बार सप्लाई पानी मिलना चाहिए. साथ ही शाम से पावर कट पर पूरी रोक लगनी चाहिए व गंदगी से सभी मोहल्लों को निजात मिले. संवाद के दौरान हिंदू समाज के लोगों ने भी सभी के मांगों का समर्थन किया.
पाइपलाइन तो बिछी पर नहीं मिलता पानी
देबू पाल, मगाराम स्वर्णकार, जीतू स्वर्णकार, शक्तिपद स्वर्णकार सहित अन्य ने कहा कि चास का मुस्लिम मोहल्ला, स्वर्णकार मोहल्ला और पुराना चास में दोनों समुदाय के लोग एक साथ रहते है. अभी रमजान का महीना चल रहा है. इसलिए इन क्षेत्रों में निगम प्रशासन को सफाई और पेयजल समस्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. कई स्ट्रीट लाइट खराब है, जिस कारण रात में लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है. शाम के बाद निर्बाध बिजली आपूर्ति बहाल होनी चाहिए. कहा स्वर्णकार और मुस्लिम मोहल्ला के कई गलियों में वर्षों से पाइपलाइन बिछी है, लेकिन पानी नहीं आता है.
ये भी पढ़ें: Hazaribagh Crime: एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव हत्याकांड का खुलासा, चार अरेस्ट