17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दर्जनों गांवों में तीन दिनों से बिजली गुल, आंदोलन

Bokaro News : चंद्रपुरा और नावाडीह प्रखंड की दर्जनों गांवों में रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप है. परेशान ग्रामीण मंगलवार को आंदोलन पर उतर आये.

फुसरो नगर, चंद्रपुरा और नावाडीह प्रखंड की तुरियो, तारमी, अलारगो, गुंजरडीह और चपरी पंचायत के दर्जनों गांवों में रविवार दोपहर से बिजली आपूर्ति ठप है. तीन दिनों से परेशान ग्रामीण मंगलवार को आंदोलन पर उतर आये. झामुमो के केंद्रीय सदस्य अखिलेश महतो के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण दोपहर 12 बजे फुसरो सबस्टेशन पहुंचे और पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप करा दी. लोग सब स्टेशन के गेट के समीप धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों ने कहा कि समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो विभाग खामियाजा भुगतने को तैयार रहे. श्री महतो ने कहा कि रोज-रोज विद्युत विभाग बहाना बना रहा है. उन्होंने विभाग के चास व तेनुघाट के वरीय अधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या बतायी.

सहायक अभियंता तुलसीदास महतो ने कहा कि पिछरी फोर पोल के ठीक सामने एक मकान के समीप से गुजरा 11 केवीए लाइन का तार टूट कर गिर गया है. मकान मालिक द्वारा तार जोड़ने नहीं दिया जा रहा था. उनका कहना है कि हमेशा खतरा बना रहता है. रूट डाइवर्ट कर तार ले जाया जाये. जेइ द्वारा पेटरवार थाने में लिखित सूचना दी गयी है. दूसरे रूट में भी अन्य जमीन मालिकों द्वारा तार ले जाने से रोका जा रहा है. इधर, देर शाम विद्युत विभाग के अधिकारी व पेटरवार पुलिस पिछरी पहुंचे, लेकिन तार जाेड़ने में विफल रहे. बेरमो सीओ संजीव कुमार, थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह पहुंचे व लोगों से बात की.

नये रूट से लाइन ले जाने की मांग, हुआ सर्वे

आंदोलनरत ग्रामीणों ने फुसरो सबस्टेशन से खासढोरी होकर तुरियो कॉलोनी तक नये रूट से 11 केवीए लाइन ले जाने की मांग रखी. वरीय अधिकारियों से बात के बाद नियुक्त एजेंसी द्वारा सर्वे किया गया. चास से पोल और तार सहित अन्य सामग्री अखिलेश महतो ने निजी भाड़े के वाहन भेज कर मंगाया. ग्रामीणों का कहना था कि जब-जब तक नये रूट से बिजली बहाल नहीं की जाती है, आंदोलन में डटे रहेंगे. संवेदक द्वारा कहा गया कि जल्द ही नये रूट से कनेक्शन का काम कर लिया जायेगा.

फुसरो बाजार की बिजली काटे जाने पर व्यवसायियों ने की सड़क जाम

फुसरो. इधर, चंद्रपुरा और नावाडीह प्रखंड के ग्रामीणाें के आंदोलन के कारण फुसरो बाजार में भी बिजली गुल हो गयी. इससे आक्रोिशत व्यवसायियों व लोगों ने शाम में फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग को हिन्दुस्तान पुल के समीप जाम कर दिया. नेतृत्व युवा व्यवसायी संघ फुसरो की ओर से किया गया. संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि बिजली आपूर्ति के संबंध में विभाग के अधिकारियों से भी बात की गयी, लेकिन ठोस जवाब नहीं दिया गया. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे और लोगों से बात की. लेकिन लोग नहीं माने. धरना स्थल पर उपस्थित पूर्व मंत्री स्व जगरनाथ महतो के पुत्र अखिलेश महतो से भी थाना प्रभारी श्री सिंह ने बात की. मौके पर फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, संघ के सचिव बैजू मालाकार, कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, विजय सिंह, बिनोद चौरसिया, गुड्डू जैन, संतोष भगत, सोनू अग्रवाल, जावेद खान, अभय विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, विवेक चौरसिया, राहुल केटी, ओमप्रकाश राजा, दिलीप, धर्मेंद्र वर्मा, आनंद बरनवाल, शशि सिंह, अरुण अग्रवाल, मो रइस, दिलीप बरनवाल, सुनील बरनवाल, सोनू राज आदि थे.

रात साढ़े नौ बजे बिजली आपूर्ति हुई बहाल, दोनों जगह आंदोलन समाप्त

अखिलेश महतो शाम में पिछरी में यमुना तुरी के घर पहुंचे. श्री तुरी के घर के सामने ही तार गिरा है. श्री महतो के आग्रह पर श्री तुरी के परिजनों ने कहा कि फिलहाल बिजली तार जोड़ने दिया जायेगा. लेकिन दस दिनों के अंदर विभाग तार को हटाना होगा. मौके पर जैनामोड़ एसडीओ अमित कुमार, मुखिया कल्पना देवी, पूर्व मुखिया निरंजन मिश्रा, घुनू हांसदा, यमुना तुरी आदि मौजूद थे. इसके बाद रात लगभग साढ़े नौ बजे फुसरो सबस्टेशन से जुुड़े क्षेत्रों और फुसरो बाजार में बिजली आपूर्ति बहाल हुई और दोनों जगह आंदोलन समाप्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel