बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट के ए पावर प्लांट की यूनिट की तकनीकी गड़बड़ी दूर कर इससे बिजली उत्पादन शुरू कर दिया गया है. शनिवार की सुबह लगभग छह बजे सिंक्रोनाइज किया गया. शाम छह बजे से इस यूनिट से 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है. इसके पूर्व शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे यूनिट को लाइट अप किया गया था. मंगलवार की दोपहर यूनिट को सिंक्रोनाइज करने के महज दस घंटे बाद ही इएसपी के स्टीम सेफ्टी वॉल्व में लीकेज के कारण यूनिट को बुधवार की रात डेढ़ बजे ही बंद करना पड़ा था.
नवंबर में 13 दिन यूनिट बंद रहने से 75 करोड़ का नुकसान
मालूम हो कि ऐश पौंड से छाई का उठाव नहीं होने के कारण 11 नवंबर की रात से 24 नवंबर तक इस यूनिट से उत्पादन बंद रहा था. इससे डीवीसी को प्रतिदिन पांच-छह करोड़ रुपये के हिसाब से लगभग 75 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा था. इसके अलावा एग्रीमेंट के तहत डीवीसी को बिजली खरीद कर पंजाब, दिल्ली व झारखंड को सप्लाई करनी पड़ी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

