बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित संध्या कालीन डिग्री कॉलेज में शनिवार को मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य जीपी सिंह ने किया. प्राचार्य ने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलायी. कहा कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका होनी चाहिए. स्वस्थ समाज व परिवार के निर्माण के लिए नशा मुक्ति जरूरी है. मौके पर डॉ दशरथ महतो, प्रो अजय दत्ता, प्रो बबीता कुमारी, प्रो अंजु कुमारी, प्रो डीपी महतो, प्रो रिंकू कुमारी, सुनीता शास्त्री, पुतुल सिंह, सुरेश महतो, सरिता देवी, सबिता शर्मा, शहजादी बेगम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

