महुआटांड़, ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में तीन दिवसीय 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन का समापन बुधवार को हो गया. गुरुवार की सुबह करीब चार बजे तक मंच में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. मांझी बाबा, परगना बाबा आदि धर्म गुरुओं ने संताल समाज की दिशा और दशा पर बात की. आयोजन समिति की ओर से कलाकारों को प्रशस्ति पत्र दिया गया. 80 प्रतिशत से अधिक श्रद्धालु गुरुवार दोपहर 12 बजे तक वापसी के लिए रवाना हो चुके थे. गुरुवार की देर शाम को भी श्रद्धालु कई बसों से लौटते दिखे. वहीं, मेला परिसर में देर रात तक भीड़ रही. कई स्थानीय लोग भी मेले में खरीदारी के लिए पहुंचे.
जमशेदपुर के डॉ सोमाय सोरेन को किया गया सम्मानित
आयोजन समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन, सचिव लोबिन मुर्मू, उप सचिव मिथिलेश किस्कू व सोनाराम मांझी ने पारंपरिक शॉल भेंट कर जमशेदपुर के डॉ सोमाय सोरेन को सम्मानित किया. पदाधिकारियों ने बताया कि महासम्मेलन में 25 सालों से डॉ सोरेन श्रद्धालुओं के लिए चना व गुड़ आदि की व्यवस्था कर रहे हैं. पांच साल से चिकित्सकों की एक टीम भी उनकी अगुवाई में यहां सेवा दे रही है. डॉ सोरेन इन दिनों पैरालिसिस से ग्रसित हैं, इसके बावजूद यहां आये और अपना दायित्व निभाया.
समिति ने जताया आभार
आयोजन समिति के अध्यक्ष व सचिव ने आयोजन की सफलता पर डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह के प्रति आभार जताया है. कहा कि जिला प्रशासन की ओर से यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर अभूतपूर्व व्यवस्था की गयी थी. भव्य विद्युत सज्जा और सफाई से महासम्मेलन को भव्य रूप मिला. समिति की ओर से आयोजन में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित मंत्रियों, विधायकों सहित सभी अतिथियों के प्रति भी आभार जताया गया. तैयारियों में जुटे रहे बेरमो एसडीओ, एसडीपीओ, गोमिया बीडीओ, सीओ, स्थानीय थाना प्रभारी के प्रति भी आभार जताया. टीवीएनएल प्रबंधन की ओर से भी मिले अभूतपूर्व सहयोग के लिए एमडी के प्रति आभार व्यक्त किया. सभी दंडाधिकारियों, सुरक्षा बलों, समिति के द्वारा नियुक्त वॉलेंटियर्स, ट्रैफिक व्यवस्था को जुटे रहे सभी अधिकारियों सहित सभी प्रबुद्धजनों, स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं, दुकानदारों, पत्रकारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

