पेटरवार, राज्य के पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के मंत्री सह गोमिया विधायक योगेंद्र प्रसाद का बुधवार को यहां स्वागत झामुमो के पदाधिकारियों ने किया. यह स्वागत कैबिनेट से पेसा नियमावली को मंजूरी मिलने के उपलक्ष्य पर किया गया.
मंत्री ने कहा कि पेसा नियमावली को कैबिनेट द्वारा स्वीकृति मिलना राज्य सरकार की आदिवासी समाज के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है. यह निर्णय चुनाव के दौरान जनता से किये गये वादे को पूरा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है. पेसा कानून आदिवासी समाज के सर्वांगीण विकास, ग्राम स्वशासन को सशक्त करने तथा उनके अधिकारों को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होगा. इससे आदिवासी बहुल क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय स्तर पर निर्णय प्रक्रिया और अधिक मजबूत होगी. उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक फैसले की खुशी का इजहार किया. मौके पर बोकारो जिला समिति, पेटरवार, गोमिया व कसमार प्रखंड समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.जैनामोड़ में झामुमो कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाई
जैनामोड़, जैनामोड़ स्थित बाबा तिलका मांझी चौक पर बुधवार को झामुमो ने पेसा कानून पास होने पर आतिशबाजी व मिठाई बांटकर खुशी जताई. नेतृत्व झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित सोरेन ने किया. जिला अध्यक्ष ने इसे आदिवासियों के स्वशासन के संघर्ष की जीत बताया. मौके पर अमित सोरेन, अजित मुर्मू, महेश सोरेन, सोहराय हांसदा, अजय किस्कू, राम दयाल सिंह, सुशांत मुंडा, राजेश मुर्मू, नीलेश किस्कू, लाल बाबू सोरेन, रामधन किस्कू, रंजीत मुर्मू, महेश मरांडी, अजित कुमार मुर्मू, कृष्ण किशोर मुर्मू आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

