गांधीनगर, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी तथा कुरपनिया पंचायत क्षेत्र के लोग कई दिनों से गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को संडे बाजार में बोकारो थर्मल-जरीडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इससे कोयले की ट्रांसपोर्टिंग ठप हो गयी. कांग्रेस के बेरमो प्रखंड महासचिव मुन्ना सिंह व अविनाश सिन्हा ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन द्वारा करगली फिल्टर प्लांट से आपूर्ति किया जाने वाला पानी कई कॉलोनियों में नहीं पहुंच पाता है. जगह-जगह करायी गयी अधिकतर डीप बोरिंग भी खराब पड़ी हैं. इस पर सीसीएल प्रबंधन गंभीर नहीं है. जबकि सीएसआर मद में प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. इन क्षेत्रों में बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पानी भी ट्रांसफार्मर में चोरी हो जाने के कारण 12 दिनों से नहीं मिल रहा है. सीसीएल प्रबंधन ने जल्द संकट का निदान नहीं किया तो एरिया का चक्का जाम किया जायेगा.
पीओ ने दिया आश्वासन
इधर, जानकारी मिलने पर गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह पहुंचे. लोगों को सीसीएल प्रबंधन से वार्ता कराने की बात कही. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. बाद में खासमहल कोनार परियोजना कार्यालय में पीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के साथ लोगों की वार्ता हुई. उन्होंने जल्द पेयजल संकट को दूर कराने की बात कही. आंदोलन में राकेश नायक, बिचित्रा सोनार, संजय कुमार मुण्डा, नजरू, बंटी तुरी, शिव नारायण गोप, सुनील शर्मा, राजू मिश्रा, हरिमोहन सिंह, प्रदीप, केपी पांडे, मोनु, रंजीत, सत्यकाम, महादेव, आदिल आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

