फुसरो, प्रभात खबर, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को फुसरो शहर के बाटागली में किया गया. यहां के लोगों ने मुख्य रूप से बड़ा नाला का निर्माण नहीं हाेने के कारण हो रही परेशानी रखी. कहा कि फुसरो नगर परिषद और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण इसका निर्माण नहीं हो सका है. सिर्फ आश्वासन ही मिलता आया है. एक-दो घंटे की मूसलाधार बारिश होने पर जलजमाव की समस्या से जुझना पड़ता है. घरों में गंदा पानी घुस जाता है. इस वर्ष भी बारिश से पूर्व बड़ा नाला का निर्माण नहीं हुआ तो फिर वही परेशानी होगी.
क्या कहना है लोगों का
यहां के लोग हर साल बारिश में जलजमाव की परेशानी का सामना करते हैं. परंतु हमारी समस्या से किसी को कोई लेना-देना नहीं रह गया. हम सभी अपने हाल में ही जी रहे हैं. गिरिजा देवीवर्षों से सुनते आ रहे हैं कि बड़ा नाला का निर्माण होगा. लेकिन हुआ नहीं. कभी फुसरो नप के अधिकारी व जनप्रतिनिधि आते हैं तो हमलोग समस्या बताते हैं. वे आश्वासन देकर चले जाते हैं. लक्ष्मी देवी
फुसरो नप की इच्छाशक्ति नहीं होने के कारण बड़ा नाला का निर्माण नहीं हो रहा है. आ रही अड़चनों को दूर करने में नगर परिषद को गंभीर होना होगा. सोनी देवीबरसात में नींद नहीं आती है, क्योंकि पता नहीं कब नाला का पानी घरों में घुस जाये. सामानों की भी क्षति होती है. जब तक बड़ा नाला नहीं बनेगा, नारकीय जीवन जीना पड़ेगा. लीलावती रजक
फुसरो नगर परिषद बने 17 साल हो चुके हैं. लेकिन अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण हमारी समस्या जस की तस बनी हुई है. लीलावती देवीघर में पानी घुस जाता है तो निकालने में घंटों लग जाते है. सामान का भी नुकसान होता है. जब तक नाला नहीं बनेगा, तब तक यहां के लोगों को परेशानी होती रहेगी. अंजू देवी
हमलोगों ने नाला निर्माण को लेकर हर जगह आवाज उठायी है. अब लगता भी नहीं है कि कभी बन पायेगा. नगर परिषद ने कभी गंभीरता से काम नहीं किया है.शकुंतला देवी बड़ानाला के नहीं बनने से फुसरो शहर की एक बड़ी आबादी प्रभावित है. सबसे ज्यादा प्रभावित बाटागली के लोग हैं. यहां के लोगों को आश्वासन के भरोसे छोड़ दिया गया है. लक्ष्मण वर्मा
बारिश में जब नाला का पानी घरों में घुसता है तो लगता है कि बाढ़ आ गयी है. फुसरो नप सिर्फ टैक्स लेना जानता है. यही हाल रहा तो लोग आंदोलन करेंगे. बीरन पालजब कोई नाला को देखने के लिए आते हैं तो उम्मीद जगती है कि अब नाला बनेगा. फिर कुछ दिन बाद उम्मीद टूट जाती है. यह समस्या झेलना हमलोगों की नियति बन गयी है. कर्पूरी प्रसाद
हमलोगों की समस्या को कोई देखने व सुनने वाला नहीं है. हमलोगों को अपने ही हाल में छोड़ दिया गया है. जब तक नाला का निर्माण नहीं होगा, तब तक परेशानी बनी रहेगी. प्रमोद प्रसादलगता भी नहीं है कि कभी नाला का निर्माण हो पायेगा और हमारी समस्या दूर हो पायेगी. फिर बारिश में घर डूबेगा और लोग परेशान होंगे. जैसे जिंदगी चल रही है, उसी तरह चलेगी. हरिशंकर पोद्दार
बड़ानाला के निर्माण में आ रहे अड़चनों को नप और जनप्रतिनिधि मिल कर दूर करे. जब बाटागली में बारिश के कारण नाला का पानी घुसता है तो जिंदगी नारकीय बन जाती है. अशोक यादवपूर्व पार्षद ने कहा
बड़ानाला का मुद्दा हमेशा फुसरो नप की बैठकों और जनप्रतिनिधियों के पास उठाते आये हैं. कई बार सर्वे व बैठकें भी हुई हैं. लेकिन नाला निर्माण की दिशा में ठोस पहल नहीं हुई है. अब लोगों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा. भरत कुमार वर्मा, पूर्व वार्ड पार्षदडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है