ललपनिया, होसिर पूर्वी पंचायत के लोहारटोला निवासी सेवानिवृत्त आइइएल कर्मी बाबूचंद को कंपनी से मिलने वाली पेंशन ढाई साल से नहीं मिल रही है. आर्थिक अभाव में वह अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास जीवित प्रमाण पत्र सौंपता रहा हूं, फिर भी पेंशन भुगतान नहीं हो रहा है. उन्होंने कंपनी और बोकारो डीसी से पेंशन राशि दिलाने की गुहार लगायी है.
कई सेवानिवृत्त आइइएल कर्मी हैं ऐसे
बाबूचंद से मिलने पहुंचे भाजपा ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय सदस्य देवानारायण प्रजापति ने कहा कि कई सेवानिवृत्त आइइएल कर्मियों को पेंशन का भुगतान नहीं हो रहा है. बीते सप्ताह बोकारो आये केंद्रीय सुरक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को इससे अवगत कराया गया था. उन्होंने दस्तावेज देने की बात कही थी. श्री प्रजापति ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो उच्च न्यायालय में मामले को रखेंगे. प्रभावित सेवानिवृत्त कर्मी आंदोलन करेंगे. इस संबंध में कंपनी के एचआर मैनेजर ने कहा कि जिनकी पेंशन लंबित है, दस्तावेज कार्यालय में जमा करें. किसी प्रकार की त्रुटि होगी, तो दूर कर पेंशन भुगतान कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

