कथारा. सीसीएल कथारा वाशरी में एक सप्ताह से पेलोडर और डोजर मशीन ब्रेकडाउन है. इसके कारण रेलवे रैक से कोयले का डिस्पैच बाधित है और उत्पादन पर भी असर पड़ रहा है. पेलोडर के बोकेट का दांता व इंजन में तकनीकी खराबी आयी है. दो दिन पहले कथारा कोलियरी वर्कशॉप ले जाया गया है. यहां प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से इसकी मरम्मत करायी जा रही है. मरम्मत में और तीन-चार दिन लगने की संभावना है. पेलोडर मशीन के ब्रेकडाउन के कारण रेलवे रैक के खाली बॉक्स में कोयला की लोडिंग नहीं हो पा रही है. दूसरी ओर डोजर मशीन संख्या-12792 के चेन स्प्रोकेट में खराबी आयी है. इसके कारण स्टॉक से रॉ कोल क्रशर मशीन तक कोयला को ढकेलने का कार्य ठप है. इसका सीधा असर उत्पादन पर पड़ रहा है. वाशरी के व्हिकल सेक्शन के अधिकारी विक्रम कुमार ने कहा कि दोनों मशीनें काफी पुरानी और सर्वेऑफ हो चुकी हैं. मरम्मत कार्य जारी है. तीन-चार दिनों के अंदर दोनों मशीनें ठीक हो जायेंगी. तब तक के लिए गोविंदपुर परियोजना से पेलोडर मशीन लाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है