24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : याद किये गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय

BOKARO NEWS : राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बुधवार को मनायी गयी.

बेरमो. राष्ट्रवादी विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बुधवार को मनायी गयी. सुभाष नगर स्थित पार्टी कार्यालय में भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह की ओर से कार्यक्रम किया गया. श्री सिंह के अलावा बेरमो विधानसभा प्रवासी प्रभारी दुर्गेश सिंह, वरिष्ठ नेता मधुसूदन सिंह, बेरमो विधानसभा विस्तारक शसुखेन मंडल, फुसरो नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश यादव, बेरमो मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह, फुसरो मंडल महामंत्री टुनटुन तिवारी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री सिंह ने कहा कि पं दीनदयाल की आत्मा उनके विचारों और संस्कारों में बसती है. कथनी और करनी में जहां अंतर हो, वहां पं दीनदयाल नहीं रहते. राजनीति चमकाने के लिए दीनदयाल-दीनदयाल जपने से दीनदयाल की आत्मा को सुकुन नहीं मिलता. जिनका मन पद और चुनावी टिकट के लिए मचलता है और इसके लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं, उन्होंने दीनदयाल जी को समझा ही नहीं. मौके पर फुसरो मंडल अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष चंदन राम, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुमित सिंह, ओम शंकर सिंह, विकास सिंह, कुंजबिहारी, नवल किशोर सिंह, विवेश सिंह, लालमोहन, अनिल गुप्ता, कौशल सोनी, मुलचंद खुराना आदि उपस्थित थे. इधर ढोरी कांटा स्थित उनकी प्रतिमा पर पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कहा कि उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद की विचारधारा दी. वह समावेशित विचारधारा के समर्थक थे. मौके पर भाजपा नेता मधुसूदन प्रसाद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष जगरनाथ राम, बेरमो प्रभारी प्रदीप साहू, बीएमएस नेता संत सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें