गांधीनगर, सूबे के पूर्व मंत्री स्व लालचंद महतो की भतीजी और बैदकारो निवासी गोवर्धन महतो की पुत्री ओडिसी नृत्यांगना डॉ उषा कुमारी को बेंगलुरु में आयोजित 116वें अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव में पद्मिनी नृत्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह प्रतियोगिता 21 मई को आयोजित की गयी थी. इसमें देश के कोने-कोने से आये कलाकारों ने भाग लिया. इससे पूर्व भी डॉ उषा कुमारी को कोलकाता में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नृत्य महोत्सव 2024 में अंतरराष्ट्रीय गिरिधारी सम्मान से सम्मानित किया गया था. डॉ उषा क्षेत्रीय उपनिदेशक जियाडा आदित्यपुर में पदस्थापित दिनेश रंजन की पत्नी हैं. वह सामाजिक एवं सांस्कृतिक एवं शिक्षण गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाती रही हैं. उपलब्धि पर एचएमकेयू के प्रदेश महासचिव इंद्रदेव महतो, श्रमिक नेता बन्नू महतो, चेतलाल महतो, वतन महतो, टिंकू महतो आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

