फुसरो, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, फुसरो में शुक्रवार की शाम को अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर संकुल स्तरीय मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया. उद्घाटन राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बेबी देवी, सीसीएल ढोरी की एसओपी कुमारी माला आदि ने किया. प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने विद्या मंदिर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. बेबी देवी ने कहा कि मां ही बच्चों की प्रथम गुरु होती हैं. वह बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के गुण भरती हैं. बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता की अहम भूमिका होती है. बच्चों के विकास के लिए विद्यालय से निरंतर संवाद व संपर्क बनाये रखें. कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर साहस, न्याय और सेवा भावना के कारण इतिहास में अमर हो गयी. उन्होंने सती प्रथा, बाल विवाह उन्मूलन एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में आजीवन कार्य किया.
इन्होंने भी किया संबोधित
महिला थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखें. बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए. दोनों को समान शिक्षा दिलाएं. एसओपी ने कहा कि महिलाएं बहुत आगे बढ़ चुकी हैं. अंतरिक्ष में भी परचम लहरा चुकी हैं. बेटियों को शिक्षित करेंगे तो वह दो परिवारों को शिक्षित करेंगी. विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव नकुल कुमार शर्मा, बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी व मकोली विद्या मंदिर के सचिव छेदी नोनिया ने कहा कि शिक्षा ऐसी हो, जिससे बच्चो में देश के प्रति अपनत्व व राष्ट्रीयता का भाव जगे. अर्चना शर्मा, दीप्ति शर्मा व रिया अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं परिवार की रीढ़ होती हैं. बच्चों को शिक्षित करने की बहुत ही आवश्यकता है. विद्यालय समिति के सचिव अमित कुमार सिंह, अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक गीत, नृत्य, झांकी, देशभक्ति कविता व झांकी की प्रस्तुति दी गयी. शिक्षिका शैलबाला कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर विद्या विकास समिति के अशोक साह, अखिलेश कुमार, राजेश कुमार, विवेक नयन पांडेय, बीएमएस नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, जेएसएम इंटर कॉलेज की प्राचार्या प्रो दीपा कुमारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, बृज बिहारी पांडेय, अग्रवाल कल्याण महासभा के अनिल अग्रवाल, पूर्व पार्षद रीया कुमारी, मारवाड़ी महिला समिति के हिमांशी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, मनीषा करीवाल, विद्यालय के संरक्षक बृज बिहारी पांडेय, अध्यक्ष राकेश शर्मा, उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कस्तूरबा श्री वद्यिा निकेतन के सचिव धीरज कुमार पाण्डेय, मकोली वद्यिा मंदिर के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, सचिव छेदी नोनिया, स्टाफ क्वार्टर ढोरी के सचिव सुमित बंसल, अनपति विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो, शिशु मंदिर ढोरी के प्रधानाचार्य परमानंद सिंह, शिशु मंदिर मकोली के प्रधानाचार्य गणेश पाल, पिछरी के प्रधानाचार्य झरना चटर्जी, विद्या मंदिर तुपकाडीह के प्रधानाचार्य मंटु गिरि सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

