Bokaro News : बोकारो थर्मल में गुरुवार को डीवीसी प्रबंधन की ओर से ‘फिट इंडिया स्वच्छता फ्रीडम रन’ का आयोजन किया गया. उद्देश्य फिटनेस और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना था. डीवीसी के एडीएम बिल्डिंग से दौड़ का उद्घाटन डीजीएम प्रशासन कालीचरण शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया. स्वच्छता फ्रीडम रन में डीवीसी के अधिकारियों, इंजीनियरों और कर्मचारियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. सभी ने दौड़कर स्वच्छता और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की. दौड़ एडीएम बिल्डिंग से शुरू होकर हॉस्पिटल मोड़, डिग्री कॉलेज, झारखंड चौक, जुबली पार्क और स्वामी विवेकानंद पार्क एवं मैदान होते हुए वापस एडीएम बिल्डिंग पर आकर समाप्त हुई. मौके पर डीजीएम श्री शर्मा ने कार्यक्रम के महत्व और ’फिट इंडिया’ व ’स्वच्छता’ अभियान के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से जानकारी दी. कार्यक्रम में डीजीएम मैकेनिकल राजीव सिल, अभिजीत दुले, वरीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार, मोहाबुबुल हक, राकेश कुमार, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, अंजू बोईपाई, संज्ञा दस, एसएए अशरफ, शिव कुमार ओझा, एमए कैफ़ी, राजेश कुमार सिंह, रवि चंद्रन, शिवचरण सहित डीवीसी के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी ने शिरकत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

