कथारा, सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से ऑफिसर्स क्लब में सोमवार को पेंशनरों के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान के तहत शिविर लगाया गया. मुख्य रूप से सीएमपीएफ रीजनल-2 रांची के कमिश्नर प्रतिनिधि विकास चंद्र सिंह, कार्यालय कर्मचारी एस वर्मा, सुशांत कुमार,आनंद कुमार उपस्थित थे.
समस्याओं पर पहल का आश्वासन
शिविर में क्षेत्र के दो सौ से अधिक पेंशनरों ने पीपीओ नंबर के साथ जरूरी कागजात जमा किये और अपनी समस्याएं रखीं. कमिश्नर प्रतिनिधि ने समस्याओं पर शीघ्र पहल करवाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि हर वर्ष पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र बैंक जाकर जमा करते थे. अब घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से यह कर सकते हैं. भारत सरकार द्वारा एक से 30 नवंबर तक पेंशनरों के लिए राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) अभियान 4.0 का आयोजन किया जा रहा है. मौके पर क्षेत्र के एसओपी माधुरी मड़के, सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह, प्रदीप यादव, यदु उरांव, धनंजय कुमार, मो फैयाज, शैलेश कुमार, उमेश कुमार, देवकी देवी, दिलीप नोनिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

