सीसीएल कथारा जीएम ग्राउंड के समीप चिह्नित स्थल पर कोयला मंत्रालय व भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित इको पार्क का निर्माण कार्य शुरू कराने पहुंचे मजिस्ट्रेट और सीसीएल अधिकारियों को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. काम शुरू कराने के लिए मजिस्ट्रेट कनिष्क कुमार, सीसीएल कथारा के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, इको पार्क बनाने वाले संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि आदि पहुंचे थे. सूचना पाकर बोडिया बस्ती ग्रामीण पहुंचे और कहा कि उक्त जमीन हमलोगों की है. सीसीएल प्रबंधन इस पर कब्जा कर इको पार्क बनाना चाहता है. पूर्वजों द्वारा सीसीएल को दी गयी जमीन के बदले अभी तक पूर्ण रूप से मुआवजा व नौकरी नहीं दिया गया है. इसके लिए दशकों से लड़ाई लड़ रहे हैं.
प्रबंधन एवं ग्रामीणों की होगी बैठक
इधर, सीसीएल अधिकारियों ने कहा कि सीसीएल अधिग्रहित की गयी जमीन पर इको पार्क निर्माण करा रहा है. इस बीच ग्रामीणों की ओर से मिली शिकायत पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने फोन पर बेरमो एसडीएम मुकेश मछूआ से बात की. मामले में प्रबंधन एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कराने की बात कही, जिसमें वह भी शामिल रहेंगे. इसके बाद एसडीएम ने फोन पर मजिस्ट्रेट से बात की और अधिकारी लौट गये. मौके पर खिरू यादव, परमेश्वर महतो, घनश्याम महतो, श्याम महतो, दिलीप महतो, जलेश्वर महतो, छोटू महतो, बंगाली महतो, कृष्णा महतो, मुन्ना महतो, सचिन तुरी, कारू महतो, मुकुंद महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

