महुआटांड़. तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन की बैठक बैंक मोड़ स्थित कार्यालय में गुरुलाल मांझी की अध्यक्षता में हुई. मौके पर विस्थापित शिक्षित बेरोजगार युवक और महिला समिति की सदस्य भी मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि टीटीपीएस ललपनिया से संबंधित विस्थापितों, कर्मियों और मजदूरों के हक की लड़ाई जारी है और हमलोग इस संघर्ष को बढ़ाने के लिए काफी हैं. बाहरी लोगों को यहां नेतागीरी चमकाने नहीं देंगे. महामंत्री बबूली सोरेन ने कहा कि सूचना मिली है कि एक नयी राजनीतिक पार्टी के नेता व समर्थकों द्वारा मंगलवार को टीटीपीएस के ठेका श्रमिकों के प्रतिनिधित्व के नाम पर ललपनिया में बैठक या कार्यक्रम किया जाना है. यहां इन लोगों की कोई जरूरत नहीं है. वक्ताओं ने कहा कि बाहरी नेताओं या समर्थकों को यहां के मुद्दे पर राजनीति नहीं करने देंगे. बैठक में सचिव बुधन सोरेन, मंझला मांझी, सुखराम बेसरा, अंजन कुमार हेंब्रम, सतीश मुर्मू, सहदेव बास्के, मिथिलेश किस्कू, बबलू हेंब्रम, अब्दुल हक, गुरुलाल मांझी, कमल बेसरा, मुकेश बास्के, आसिन बास्के, मोहन मरांडी, कालिदास मांझी, रामदेव मांझी, सोहराय मांझी, चैतू मांझी, मेघराज मुर्मू, बिरालाल मरांडी, मांगू मांझी, ललपनिया महिला समिति की अध्यक्ष तालो देवी, सचिव आशा मुर्मू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

