गांधीनगर, सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत खासमहल कोनार परियोजना के लोकल सेल से जुड़े डीओ होल्डर, ट्रक ऑनर, लिफ्टर तथा लोडिंग मजदूर कोयला डिस्पैच में अनिवार्य सैंपलिंग लागू किये जाने के खिलाफ आंदोलन पर उतरे. परियोजना परिसर में जुलूस निकाला तथा कोल इंडिया प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.
चरणबद्ध आंदोलन की चेतावन
ीसीएमडी के नाम कार्मिक प्रबंधक रमेश कुमार को मांग पत्र सौंपा. इसके बाद जुलूस की शक्ल में महाप्रबंधक कार्यालय करगली पहुंचे और महाप्रबंधक के नाम क्षेत्रीय सेल अधिकारी वीएन पांडे को मांग पत्र दिया. इसमें कहा कि सैंपलिंग की नयी व्यवस्था व्यावहारिक नहीं है. कोयला व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों लोगों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होगी. इसे निरस्त कर पुरानी व्यवस्था को बरकरार रखा जाये, नहीं तो चरणबद्ध आंदोलन होगा. वक्ताओं ने कहा कि बड़े-बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है. कहा जहां कोयले का गोरखधंधा हो रहा है, वहां सैंपलिंग की जाये. मौके पर श्रमिक प्रतिनिधि टीनू सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, सुबोध सिंह पवार, आफताब आलम खान, मो शाहनवाज, गुलाम जिलानी, अशोक सिंह, राजा बाबू, परवेज अख्तर, रिजवान, जुबेर, लक्ष्मण रवानी, मंटू, सतीश सिंह, धनंजय कुमार, बदरू, मदन सिंह, कादिर, मुन्ना सिन्हा, फारूक, नितेश सिंह, मुकेश सिंह, विद्या शंकर महतो, अभय सिंह, इरफान, नक्कू सिंह, राशिद, राजन सिंह, प्रिंस वर्मा, हकीमुद्दीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

