बोकारो थर्मल, बोकारो थर्मल स्थित कॉलोनी सबस्टेशन के समीप डीवीसी की आवासीय कॉलोनी में बंच केबल लगाने का विरोध किया गया और बात मारपीट तक पहुंच गयी. बंच केबल लगाने और पोल गाड़ने के कार्य का शिलान्यास गुरुवार को बीटीपीएस के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया, वरीय जीएम ओएंडएम मधुकर श्रीवास्तव, डीजीएम प्रशासन काली चरण शर्मा व डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह ने किया. आवासीय कॉलोनी में यह कार्य हावड़ा की कंपनी लेजर पावर को दिया गया है. शिलान्यास के बाद बीटीपीएस के अधिकारियों के जाने के बाद संवेदक और उसके लोगों ने मशीन से कार्य शुरू करना चाहा. सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, मंजूर आलम, दिलीप यादव, धनेश्वर यादव, महेंद्र यादव और नया बस्ती के विस्थापितों ने कार्य बंद करवाने का प्रयास किया. कहा कि बंच केबल लगाये जाने के बाद राजा बाजार, गोविंदपुर बस्ती, जरवा बस्ती, लहरियाटांड़, नूरी नगर सहित पिरवाटांड़, निशन हाट में रहने वाले गरीबों को बिजली देने के मसले पर प्रबंधन से बातचीत लंबित है. संवेदक की ओर से नीलकंठ महतो, वीरेंद्र महतो, तुलसी महतो, चंद्रिका महतो, सुनील महतो, शशि महतो आदि थे. कार्य का विरोध करते ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी.
वार्ता में नहीं सुलझा मामला
सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामला शांत करवाने का प्रयास किया. बाद में डीजीएम की अध्यक्षता में बिजली के मसले को लेकर वार्ता हुई, लेकिन यह असफल रही. वार्ता में जितेंद्र यादव, जिप सदस्य शहजादी बानो, गोविंदुपर इ पंचायत के मुखिया विश्वनाथ महतो, दिलीप यादव, चंद्रिका रजक, बिरसा रजक और लेजर पावर की ओर से शशि भूषण, रवि नारायण दास, मानस सहित नील कंठ महतो, वीरेंद्र महतो, सुनील महतो आदि थे. अब वार्ता बीटीपीएस के एचओपी की उपस्थिति में होगी. विदित हो कि दो सितंबर को उक्त कंपनी निशन हाट कॉलोनी में काम शुरू करने गयी थी तो कॉलोनी व आसपास की महिलाओं ने खदेड़ दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

