26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ के संभावित खतरे को देख गुरुवार तक टीटीपीएस की एक यूनिट बंद, दूसरे यूनिट से 155 मेगावाट बिजली का हो रहा उत्पादन

सुपर साइक्लोन 'अम्फान' की तीव्रता व संभावित खतरे को देखते हुए तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (TTPS) की यूनिट नंबर- 1 को बंद कर दिया गया है, जबकि यूनिट नंंबर- 2 से उत्पादन जारी रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 10:36 बजे यूनिट नंबर- 1 को शटडाउन किया गया है. गुरुवार तक यह यूनिट शटडाउन कंडीशन में ही रहेगी.

महुआटांड़ (बोकारो) : सुपर साइक्लोन ‘अम्फान’ की तीव्रता व संभावित खतरे को देखते हुए तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (TTPS) की यूनिट नंबर- 1 को बंद कर दिया गया है, जबकि यूनिट नंंबर- 2 से उत्पादन जारी रखा गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह 10:36 बजे यूनिट नंबर- 1 को शटडाउन किया गया है. गुरुवार तक यह यूनिट शटडाउन कंडीशन में ही रहेगी. विद्युत संचरण बोर्ड (Power transmission board) के निर्देशानुसार, प्रबंधन ने यह एहतियातन यह कदम उठाया है. बताया गया कि तूफान का असर ग्रिड लाइन पर भी पड़ सकता है. ऐसे में सतर्कता बरती जा रही है.

टीटीपीएस (TTPS) के महाप्रबंधक (GM) घनश्याम कुमार ने बताया कि विद्युत संचरण बोर्ड (Power transmission board) के निर्देश पर यूनिट नंबर- 1 बंद किया गया है. गुरुवार तक यह यूनिट शटडाउन कंडीशन में ही रहेगी. बता दें कि टीटीपीएस (TTPS) से बिहारशरीफ व पतरातू दो ट्रांसमिशन टावर लाइन जुड़ी हुई हैं, जिसमें यहां से उत्पादित बिजली का संचरण होता है. दोनों यूनिट के एक साथ चलने से लोड अधिक होता है. ऐसे में तूफान का अगर ग्रिड पर असर हुआ, तो बड़ा नुकसान हो सकता है. जिसके मद्देनजर उक्त निर्णय लिया गया है.

बता दें कि करीब साढ़े तीन वर्ष पूर्व आंधी में ही एक टावर गिर कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिसके बनने में काफी वक्त लगा था. इधर, प्लांट की एकमात्र चालू यूनिट से 155 मेगावाट के करीब बिजली उत्पादन हो रहा है, जबकि यूनिट नंबर- 1 के बंद होने से उतने ही मेगावाट बिजली का उत्पादन बाधित हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें