नावाडीह, नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरलिलवा चरकीपहरी जंगल में बुधवार की रात हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरेय निवासी हेमलाल पंडित की हत्या के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने धनबाद से गिरफ्तार किया है. उसने गोली चलाने की बात स्वीकार की है. उसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है. हालांकि गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस नहीं कर रही है. मृतक के पिता तुलसी पंडित के आवेदन पर नावाडीह थाना में तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
थाना में की गयी तोड़फोड़ की निंदा
इधर, शुक्रवार को आजसू प्रखंड अध्यक्ष मिश्रीलाल महतो, सचिव परमेश्वर महतो, सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो, दीपू अग्रवाल, केंद्रीय सचिव जयलाल महतो जैली, जगरनाथ महतो, विजय कुमार, विक्की कुमार, बिरनी मुखिया देवेंद्र महतो, भेंडरा मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया रणविजय सिंह, कांग्रेस नेता इमरान अंसारी आदि नावाडीह थाना पहुंचे. बुधवार की रात ग्रामीणों द्वारा थाना में की गयी तोड़फोड़ की निंदा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

