Bokaro News : गोमिया की आइइएल कॉलोनी के झारखंड आवास बोर्ड के लाल फ्लैट में गुरुवार को सीढ़ी का छज्जा गिरने से काशीनाथ शर्मा(65 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. लेकिन, रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.
रिश्तेदार से मिलने गये थे लाल फ्लैट :
मिली जानकारी के अनुसार काशीनाथ शर्मा अपने रिश्तेदार से मिलने लाल फ्लैट आवास में गये थे. चाय पीने के बाद जब वे सीढ़ियों से नीचे उतर रहे थे, तभी अचानक ऊपर का छज्जा गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें आसपास के लोगों ने स्थानीय एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर किया गया, लेकिन बाहर ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही गोमिया बीडीओ महादेव महतो और सीओ आफताब आलम लाल फ्लैट पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.लाल फ्लैट कंडम घोषित, चोरी-छिपे रह रहे हैं कुछ लोग :
बीडीओ श्री महतो ने बताया कि गवर्नमेंट कॉलोनी के लाल फ्लैट काफी जर्जर हो चुका है और इसे आवास बोर्ड ने रिजेक्ट घोषित कर दिया है. इसमें लोगों को रहने के लिए मना भी किया गया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग चोरी छिपे रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस बारे में झारखंड राज्य आवास बोर्ड से संपर्क किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

