Bokaro News : पेटरवार प्रखंड के खेतको और बेरमो प्रखंड के जारंगडीह को जोड़ने वाले दामोदर नद पर खेतको गांव के पास निर्मित पुल की हालत देखकर आसपास के कई गांवों के ग्रामीण दुखी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि पुल की हालत खराब होने का मुख्य कारण घटिया निर्माण और नींव के पास का बालू अवैध तरीके से उठाव करना है. नींव कमजोर होने से इसमें दरार पड़ गयी है. इससे कभी भी बड़ी घटना घट सकती है. ग्रामीण कपिल नायक, दीनदयाल यादव, महेंद्र शर्मा, पूर्व मुखिया मो शब्बीर अंसारी ने पुल की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि यह बहुत ही गंभीर विषय है. हमारे बुजुर्गों का सपना था कि पुल बनेगा, तो गांव के लोग बाजार-शहर से जुड़ जायेंगे. वह सपना काफी जद्दोजहद के बाद पूरा हुआ. लेकिन पुल की स्थिति देख चिंता हो रही है कि हम ग्रामीण फिर बाजार-शहर से दूर ना हो जायें. ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय सांसद और विधायक इस पुल का निरीक्षण कर पहल करें, नहीं तो कभी भी हादसा हो सकता है. बताते चलें कि इस पुल से रोजाना सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं.
झामुमो नेता ने सीएम को लिखा पत्र, कहा : नियमित रखरखाव और समय-समय पर निरीक्षण जरूरीझामुमो के वरीय नेता काशीनाथ केवट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर खेतको गांव के पास दामोदर नद पर निर्मित पुल की नींव में आयी दरार और इससे संभावित खतरों से अवगत कराया है. पत्र में उल्लेख किया है कि 14 वर्ष पहले पेटरवार प्रखंड के दर्जनों गांवों को शहर और कोलियरियों से जोड़ने के लिए खेतको और जारंगडीह के बीच दामोदर नद पर एक पुल का निर्माण किया गया था. दरार के कारण पानी की तेज धार में पुल के जमींदोज होने की संभावना है. कहा है कि यह पुल दर्जनों गांवों के लिए आवागमन का एक महत्वपूर्ण मार्ग है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्यवाही की जरूरत है. शासन-प्रशासन को समय रहते मामले का संज्ञान लेना चाहिए और पुल का निरीक्षण व मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए. श्री केवट ने कहा है कि दामोदर नदी पर बने सभी पुलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से रखरखाव और समय-समय पर निरीक्षण करना बहुत जरूरी है. उन्होंने बताया है कि पुल का घटिया निर्माण के साथ-साथ खेतको नदी तट से निरंतर बालू का अवैध उठाव के कारण नींव की स्थिति जर्जर हुई है.
बोलीं मुखिया :
खेतको पंचायत की मुखिया अनवरी खातून ने कहा कि पुल जर्जर होने की जानकारी मिलते ही नदी पहुंच कर देखा. पुल के लगभग सात-आठ पिलरों की नींव में दरार आयी है. पुल की स्थिति दयनीय हो गयी है. पत्राचार कर प्रशासन व राज्य सरकार को स्थिति से अवगत कराया जायेगा.मुख्य बातें
-बालू माफिया की करतूत और निर्माण कार्य में अनियमितता के चलते कभी भी हो सकता है हादसा-ग्रामीण बोले : पुल की नींव कमजोर होने से इसमें पड़ गयी हैं दरारें-छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन हर दिन गुजरते हैं इस पुल से -पानी की तेज धार में पुल के जमींदोज होने का बढ़ गया है खतराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है