Bokaro News : फुसरो नप क्षेत्र अंतर्गत करगली गेट स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मानस सत्संग समिति बेरमो की ओर से नौ दिवसीय 67वां नवाह्न श्री श्री रामचरित मानस पाठ एवं महायज्ञ गुरुवार से शुरू हो गया. विधि विधान से संकल्प पूजन के साथ महायज्ञ शुरू किया गया. महायज्ञ में स्थानीय कन्याओं व महिलाओं द्वारा मानस पाठ किया जा रहा है. यज्ञ के स्वागताध्यक्ष मनोज सिंह, सुशील सिंह, नितेश सिंह, अर्चना सिंह व निरंजन सिंह ने बताया कि अयोध्या से आये मानस सम्राट पूज्य कथावाचक यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 श्री राम बिहारी शरण जी ‘रामायणी”” द्वारा यज्ञ पूरे विधि विधान से संचालित किया जा रहा है. जमुई, मुंगेर बिहार से पधारे पूज्य श्री सदानंद मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा प्रतिदिन सुबह सात से दोपहर एक बजे तक श्री रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है. उज्जैन के लोकेशानंद जी शास्त्री द्वारा 27 फरवरी से सात मार्च तक प्रत्येक दिन रात्रि सात से दस बजे तक मानस प्रवचन किया जायेगा. इस यज्ञ को सफल बनाने में जयप्रकाश सिंह, गजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रशांत सिंह, शशिकांत सिंह, जितेंद्र सिंह आदि लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है