डीवीसी में सीजीएम, एसजीएम व जीएम स्तर के 14 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. इस बाबत एसजीएम (एचआर) डीवी रंजन ने 25 नवंबर को कार्यालय आदेश जारी किया है. सीटीपीएस के एसजीएम सह परियोजना प्रधान वीएन शर्मा को मेजिया थर्मल प्लांट का परियोजना प्रधान बनाया गया है. मेजिया थर्मल प्लांट के परियोजना प्रधान राम कुमार अनुभवी को सीटीपीएस का नया परियोजना प्रधान बनाया गया है. सीजीएम अनिल कुमार जैन को कोलकाता से दुर्गापुर स्टील प्लांट भेजा गया है. कोलकाता के सीजीएम सिविल सुबीर कुमार साहा को मैथन का एचओपी बनाया गया है. आरओ रांची के वरीय महाप्रबंधक संजय कुमार को कोडरमा का एचओपी बनाया गया है. एनवी रमन्ना कोलकाता हेडक्वार्टर से एचओपी के रूप में डीटीपीएस स्थानांतरण किया गया है. एसजीएम पीसी साहु को एमटीपीएस से कोलकाता हेडक्वार्टर, चंद्रपुरा के एसजीएम पवन कुमार मिश्रा को आरओ ऑफिस रांची, एसजीएम संजीव कुमार को एमटीपीएस टेनिंग सेंटर सहित कोलकाता हेडक्वार्टर, एमटीपीएस व हावड़ा के कई अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.
डीवीसी के कई सहायक प्रबंधकों की पदोन्नति और तबादला
बीटीपीएस के सिविल के दो सहायक प्रबंधकों सहित डीवीसी के अन्य प्रोजेक्ट के सात को उप प्रबंधक में पदोन्नति देकर तबादला किया गया है. बोकारो थर्मल से कल्याणी कुमारी को मेजिया, मनोज कुमार को कोडरमा, पवन कुमार बागवे को बोकारो थर्मल, केदार नाथ दत्ता को मैथन, अनुपम कृष्णा नस्कर को रघुनाथपुर, दुर्गापुर के एस सिकदर को रघुनाथपुर, मो अकबर अली आजम को पंचेत भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

