13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल के नये सीएमडी दो-तीन दिन में करेंगे पदभार ग्रहण

सीसीएल के नये सीएमडी दो-तीन दिन में करेंगे पदभार ग्रहण

बेरमो. सीसीएल के नये सीएमडी निलेंदू कुमार सिंह दो-तीन दिन के अंदर पदभार ग्रहण करेंगे. कोयला मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी विजोय सामंता ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. इस पद पर श्री सिंह 31 जुलाई 2028 तक बने रहेंगे. वह सीसीएल के सीएमडी पद पर सीपीएसइ के शिड्यूल बी के तहत योगदान देंगे, जिनका पे स्केल 1.80 लाख से लेकर 3.20 लाख रुपये तक होगा. श्री सिंह वर्तमान में इसीएल के डीटी हैं. मालूम हो कि 12 फरवरी को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने साक्षात्कार के बाद उनके नाम की अनुशंसा की थी. 12 लोगों को साक्षात्कार के लिए बुलाया था, लेकिन दस ने हिस्सा लिया था. इसमें एमसीएल के निदेशक तकनीकी युगल कुमार बोरा, डब्ल्यूसीएल के डीटी अनिल कुमार सिंह, सीसीएल डीपी हर्ष नाथ मिश्रा, सीएमपीडीआइएल व बीसीसीएल के डीटी शंकर नागाचारी, सुनील प्रसाद सिंह, सतीश झा, जीएम विमल कांत शुक्ला, इसीएल डीएफ अजर आलम, डीटी एन राय थे. 1989 में सीसीएल से शुरू की नौकरी, बेरमो के कल्याणी परियोजना में भी रहे श्री सिंह ने वर्ष 1989 में सीसीएल में नौकरी शुरू की तथा वर्ष 2011 तक सीसीएल में कार्यरत रहे. इस दौरान पिपरवार, अशोका, उरीमारी तथा बेरमो की कल्याणी परियोजना में रहे. 2012 में सीसीएल से एसइसीएल स्थानांतरण हो गया. इस कंपनी की गेबरा माइंस में 2012 से 2017 तक माइंस मैनेजर, दीपिका एवं चाल परियोजना में सब एरिया मैनेजर के बाद दीपिका, गेबरा, एवं कोरबा एरिया के अलावा रायगढ़ एरिया में महाप्रबंधक रहे. ओपेन कास्ट माइंस में कार्य करने का इनके पास लंबा अनुभव है. श्री सिंह ने बीटेक (माइनिंग) की पढ़ा वर्ष 1989 में इंडियन स्कूल ऑफ माइंस धनबाद से की. वर्ष 1997 में इन्होंने आस्ट्रेलिया का दौरा कर वहां की एडवांस माइनिंग टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें