Bokaro News : शनिवार को बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ की उपस्थिति में उनके कार्यालय कक्ष में सीसीएल प्रबंधन, ट्रांसपोर्टर व हाइवा ऑनरों के बीच हुई वार्ता में हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो की मांगों पर सहमति नहीं बन सकी. वार्ता में एसोसिएशन की ओर से स्थानीय एवं विस्थापित लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने तथा अमलो माइंस से ढोरी साइडिंग तक ट्रांसपोर्टिंग कार्य के लिए हाइवा ऑनरों ने उचित भाड़ा (रेट) तय करने की मांग की गयी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कम दर पर कार्य करने में काफी परेशानी होती है. ट्रांसपोर्टिंग का उचित भाड़ा मिलने से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और मजदूरों को फायदा होगा. इस मामले में ट्रांसपोर्टर पक्ष का कहना था कि उन्होंने इस कम का टेंडर कम रेट में लिया है, इसलिए वे अधिक भाड़ा नहीं दे सकते हैं. इस पर एसोसिएशन ने साफ कहा कि जब तक उचित रेट नहीं तय किया जाता, तब तक हाइवा एसोसिएशन ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद रखेगा. एसोसिएशन ने यह भी चेतावनी दी कि सीसीएल एवं डीवीसी के भविष्य के टेंडर में यदि ट्रांसपोर्टर उचित रेट लेकर नहीं आते हैं, तो स्थानीय स्तर पर उनका काम बंद करवा दिया जायेगा. मालूम हो कि 23 अक्तूबर को एसोसिएशन द्वारा एसडीएम को मांग- पत्र सौंपा गया था. वार्ता में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार, कोषाध्यक्ष आजाद बाउरी, अतहर हुसैन, सहदेव महतो, महावीर महतो के अलावा सीसीएल ढोरी एरिया प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर प्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

