महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती पर राष्ट्रीय गणित दिवस सोमवार को विभिन्न स्कूलाें में मनाया गया. कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्या रूमी सरकार, सूरज कुमार, राजेंद्र पांडेय ने श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि रामानुजन को संख्याओं का जादूगर माना जाता है. प्रधानाचार्या ने कहा कि रामानुजन का बचपन निर्धनता और कठिनाइयों में बीता. गणित शिक्षक सूरज कुमार ने कहा कि रामानुजन के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. इस अवसर पर छात्राओं के लिए गणितीय दौड़, प्रश्नोत्तरी, मॉडल प्रस्तुति, भाषण आदि कार्यक्रम हुए. प्रथम, द्वितीय व तृतीय पर रही छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, राजेंद्र पांडेय, वीणा कुमारी, शिवपूजन सोनी, प्रीति प्रेरणा सिंह, निशा कुमारी, नंदनी कुमारी, अनिता कुमारी, संजू ठाकुर, शैलबाला कुमारी, विभा सिंह, इंद्राणी सिंह राय, सीमा झा, जय गोविंद प्रमाणिक, राहुल कुमार, राजेंद्र कुमार पांडेय, सूरज कुमार, मंतोष कुमार, देवाशीष ओझा, शैलेंद्र कुमार आदि थे.अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में मुख्य अतिथि सच्चिदानंद सिंह व विद्यालय के पूर्व शिक्षक उपेंद्र सिंह ने रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर विद्यार्थियों के लिए गणित विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, विद्यालय के उपाध्यक्ष रामनरेश द्विवेदी, सचिव अमित कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक उपेंद्र सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षिका सविता सिंह, शिक्षक साधन चंद्र धर व रवि मोदी, कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन के सचिव धीरज कुमार पांडेय आदि थे.भंडारीदह. बीआरएल डीएवी स्कूल, भंडारीदह में कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य आरके सिंह ने रामानुजन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. शिक्षकों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये. छात्रा शरण्या कुमारी व तारा हेंब्रम ने उनकी जीवनी पर तथा शिक्षक मो सगीर आलम अंसारी ने कृतित्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य ने कहा कि रामानुजन जैसे महान गणितज्ञों से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर तार्किक सोच एवं नवाचार की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. मौके पर शिक्षक मो सगीर आलम अंसारी, अविनाश पांडेय, सुंदर मिश्रा, मो मेहताब आलम, प्रवीण कुमार गोस्वामी, शुभम कुमार गुप्ता, संजय निर्भय आदि थे.
तार्किक सोच का विश्लेषण है गणित
पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर देवनगर दुगदा में कार्यक्रम का उद्घाटन सचिव ऋषिकांत तिवारी, प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी, छोटेलाल प्रसाद व चंदन कुमार ने किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि गणित के क्षेत्र में भारत का इतिहास समृद्ध रहा है. सचिव ने कहा कि गणित एक विषय नहीं, बल्कि तार्किक सोच का विश्लेषण है. मौके पर छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, भाषण, निबंध, बाधा दौड़, गणित तार्किक, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने गणितीय आकृति से संबंधित व्यंजनों के स्टाॅल लगाये. आचार्य विनोद कुमार पांडेय, सुमन कुमार मंडल, छात्र सोनू कुमार महतो, छात्रा निधि कुमारी, नव्या राज, पीहू कुमारी ने रामानुजन की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन आचार्य अभिषेक प्रसाद गुप्ता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

