Bokaro News : बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार को देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की जयंती के उपलक्ष्य में ’राष्ट्रीय शिक्षा दिवस’ मनाया गया. उद्घाटन प्राचार्य डॉ बीआर डे ने दीप प्रज्वलन और मौलाना आज़ाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा ही व्यक्ति के व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है और यह मानवता तथा राष्ट्र निर्माण की कुंजी है. स्कूल के वरिष्ठ शिक्षकों ने मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जीवन, संघर्ष और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान से विद्यार्थियों को रूबरू कराया. हिंदी विषय के शिक्षक मो इमरान ने कविता पाठ किया. संचालन मो इमरान ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

