सिख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी की जयंती बुधवार सेक्टर-02 गुरुद्वारा में धूमधाम से मनायी गयी. गुरुद्वारा में शाम को कोलकाता से पहुंचे भाई जसवंत सिंह रागी जत्थे ने कीर्तन से संगतों को निहाल किया. जिसमें सिख धर्म से जुड़े श्रद्धालुओं ने शिरकत की. तथा श्री गुरुग्रन्थ साहेब का पाठ किया. वहीं, श्रद्धालुओं के बीच गुरु प्रसाद लंगर का आयोजन किया गया. मौके पर ग्रन्थी हरनाल सिंह, प्रधान सुरजीत सिंह, गुरमेल सिंह उर्फ बंटी, इकबाल सिंह, यशपाल सिंह, राम सिंह, लखविंद्र सिंह, तरसेम सिंह, जसवीर सिंह, हरदीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, इशमीत सिंह, अमरजीत कौर, जीती कौर, अभिजीत कौर, गुरमीत कौर, हरविंद्र कौर, सिता कौर, सतवीर कौर, रंजीत कौर, सीपी सिंह, डीएन कुमार सहित सिख धर्मावलंबियों के अलावा अन्य धर्म से जुड़े श्रद्धालु भी मौजूद थे. सिख धर्म के लोगो ने बताया कि गुरु नानक देव जी नेसमाज को एकजुट रहने और जाति, धर्म, ऊंच-नीच, भेदभाव तथा गरीबी-अमीरी के बंधनों को तोड़ने का संदेश दिया, ताकि समाज उन्नति कर सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

