नावाडीह, नावाडीह थाना क्षेत्र की बाराडीह पंचायत के बेहराडीह टाड़बारी स्थित मैदान के पास की झाड़ी से शुक्रवार की शाम चांडिल पॉलिटेक्निक के छात्र 19 वर्षीय सूरज कुमार महतो का शव मिला. उसकी हत्या कर शव यहां फेंक दिया गया था. हत्या के बाद शव पर तेजाब डालने की आशंका जतायी जा रही है, क्योंकि शव पर जलने के निशान मिले हैं. पुलिस ने मृतक का मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि बाराडीह गांव निवासी मनोज महतो का पुत्र सूरज कुमार महतो दो दिनों से लापता था. शुक्रवार को उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था. सूरज ने इसी वर्ष चांडिल पॉलिटेक्निक में एडमिशन लिया था. उसने इस साल राजकीय संपोषित उच्च विद्यालय भेंडरा से मैट्रिक पास किया था. घटनास्थल सूरत महतो के घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है.
मनसा पूजा में घर आया था सूरज, 20 अगस्त की रात से था गायब
परिजन के अनुसार, सूरज महतो 17 अगस्त को मनसा पूजा में घर आया था. वह 20 अगस्त की रात प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुआ. इसके बाद बिना बताये कहीं चला गया. 21 अगस्त को परिवारवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. परिजन ने शुक्रवार को नावाडीह थाना में गुमशुदगी की लिखित सूचना दी. इधर, शाम में ग्रामीणों ने बेहराडीह के समीप टाड़बारी स्थित ईंट भट्ठा के पास की झाड़ी में एक शव देखा. सूरज के परिजन वहां पहुंचे और अपने बेटे के शव की शिनाख्त की. परिजनों ने बेटे के शरीर पर जख्म का निशान देखकर हत्या का आरोप लगाया.
हत्या के पीछे प्रेम संबंध की आशंका
सूचना मिलने पर बेरमो के पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह, पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी रितेश कुमार सिंह, नावाडीह थाना के एएसआइ उदय महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की. पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को चास भेज दिया है. पोस्टमार्टम शनिवार को होगा. इस बीच, हत्या के इस मामले के पीछे प्रेम प्रसंग की बात चर्चा में है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सूरज के पिता मनोज महतो मजदूरी करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

