फुसरो. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी दक्षिणी पंचायत के छप्परडीह में जिला परिषद मद से बना बहुद्देशीय भवन खंडहर में तब्दील हो गया है. बताया जाता है कि उक्त भवन में संचालित होनी थी सामुदायिक गतिविधियां. 23 लाख रुपये से बने इस भवन का शिलान्यास 30 मई 2011 को गिरिडीह के तत्कालीन सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने किया था. लगभग एक साल में निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. छप्परडीह के ग्रामीणों ने बताया कि आज तक इस भवन का उद्घाटन नहीं हुआ. फिलहाल भवन के चारों ओर झाड़ियां उग गयी है. फर्श पूरी तरह से टूट गया है. शौचालय बेकार पड़ा है. छत का सरिया भी दिखाई दे रहा है. यहां के लोगों ने मरम्मत करायी गयी तो इस भवन का उपयोग होगा. इस संबंध में पेटरवार बीडीओ संतोष कुमार महतो ने कहा कि इस भवन को लेकर मामला पहले मेरे संज्ञान में नहीं था. प्रखंड के अधिकारी व इंजीनियर से भवन की जांच करायी जायेगी. अगर मरम्मत के बाद इसका उपयोग हो सकता है तो करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

