23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चार लेबर कोड के खिलाफ आंदोलन

Bokaro News : चार लेबर कोड के विरोध में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले प्रतिरोध सभा की गयी.

चार लेबर कोड के विरोध में करगली गेट स्थित महात्मा गांधी चौक में बुधवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा के बैनर तले प्रतिरोध सभा की गयी. अध्यक्षता एटक नेता चंद्रशेखर झा व संचालन एटक के सुजीत कुमार घोष ने किया. राज्य एटक के कार्यकारी अध्यक्ष लखनलाल महतो ने कहा कि बाबा आंबेडकर ने संविधान के कई अनुच्छेदों में मजदूरों के जीवन निर्वाह मजदूरी, प्रबंधन में मजदूरों की भागीदारी का उल्लेख किया है. यदि इसे श्रम सुधार कहते हैं तो श्रम बिगाड़ कैसा होगा. केंद्र सरकार ने संविधान को अनदेखा कर मजदूरों के सौ वर्षों के आंदोलन के इतिहास को बदल दिया. श्रम सम्मेलन में द्विपक्षीय विचार-विमर्श किये बगैर ही 29 श्रम कानूनों को निरस्त कर चार लेबर कोड में बदल देना मजदूरों और ट्रेड यूनियनों पर सीधा हमला है. चार लेबर कोड के लागू हो जाने के बाद मजदूरों के प्रति नियोक्ताओं के बर्ताव में बड़ा फर्क आ जायेगा. मूल वेतन और भविष्य निधि के कैलकुलेशन के तरीके में भारी परिवर्तन आ जायेगा. मजदूरी की परिभाषा बदल दी गयी.

इंटक नेता श्यामल कुमार सरकार ने कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से पूरे देश के मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है. कार्यक्रम को दिगंबर महतो, शिवनंदन चौहान, एक्टू के विकास सिंह, एचएमएस के खुर्शीद आलम, महारुद्र सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर आर उनेश, जितेंद्र दुबे, हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, राजेश्वर सिंह, गणेश प्रसाद महतो, सुबोध सिंह पवार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, अशोक अग्रवाल, राहुल सिंह, जयनाथ तांती, अरूंजय सिंह, अविनाश सिंह, मुन्ना सिंह, राजीव मिश्रा, विकास सिंह, शिव नारायण गोप, सुनील कुमार शर्मा, जितेंद्र महतो, नवीन विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.

बोकारो थर्मल में भाकपा ने निकाला जुलूस

बोकारो थर्मल स्थित भाकपा कार्यालय में राज किशोर प्रसाद सिंह ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी और लोगों को शपथ दिलायी. इसके बाद केंद्र सरकार द्वारा 29 श्रम कानूनों को बदल कर चार लेबर काेड लागू किये जाने के खिलाफ जुलूस निकाला गया. जुलूस ने झारखंड चौक, थाना चौक, जुबली पार्क, चांदनी मार्केट, कॉलोनी सब स्टेशन का भ्रमण किया. नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों का आंदोलन विकराल रूप लेगा तो सरकार को पीछे हटना होगा. मौके पर अंचल मंत्री ब्रज किशोर सिंह, मो शाहजहां, जानकी महतो, मो मनीरुद्दीन, रामेश्वर साव, नवीन कुमार पाठक, असीम तिवारी, अर्जुन राम, पप्पू शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, आर टीमन, मुंशी प्रसाद, शिव राम शर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel