12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बिजली काटे जाने के खिलाफ आंदोलन

Bokaro News : स्मार्ट मीटर के तहत बिजली कनेक्शन वालों के घरों की बिजली काटे जाने के खिलाफ लोगों ने आंदोलन किया.

बोकारो थर्मल, स्मार्ट मीटर के तहत बिजली कनेक्शन वालों के घरों की बिजली काटे जाने सहित गोविंदपुर बस्ती के ग्रामीणों की बिजली कटौती के विरुद्ध शुक्रवार को दूसरे दिन भी डीवीसी कॉलोनी विद्युत सबस्टेशन का घेराव व प्रदर्शन किया गया. आंदोलन में नागरिक अधिकार मंच के लोग, डीवीसी कर्मर, सप्लाई व ठेका मजदूर और एएमसी–एआरसी मजदूर शामिल थे. इसके बाद सबस्टेशन इंचार्ज के निर्देश पर कामगार गेट पर ताला लगा कर चले गये. लोगों का कहना था कि गुरुवार को शाम पांच बजे से ही बिजली काट दी गयी है. इससे पहले मंच के संयोजक भरत यादव, श्रवण सिंह, जिप सदस्य शहजादी बानो, मुखिया चंद्रदेव घांसी, विकास सिंह, चंदना मिश्रा, विश्वनाथ महतो, महबूब आलम, बृज किशोर सिंह, रज्जाक अंसारी, गणेश राम, नवीन कुमार पाठक, रघुवर सिंह, नागेश्वर महतो, आरएस पांडेय, रमाकांत सिंह, सुषमा कुमारी, रीता देवी, सीमा देवी आदि के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. इसमें शामिल लोग एडीएम भवन भवन पहुंचे और धरना दिया. बाद में डीजीएम काली चरण शर्मा व डीजीएम विद्युत सुरजीत सिंह ने वार्ता की. डीजीएम ने कहा कि मुख्यालय स्तर से वार्ता कर बिजली बहाल करने का प्रयास कर रहे हैं, तब तक आंदोलन समाप्त कर दें. लेकिन लोग नहीं माने. शाम पांच बजे दामोदर बचाओ आंदोलन के श्रवण सिंह ने डीवीसी के चेयरमैन से फोन पर बात की. इधर, भरत यादव ने गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और विकास सिंह ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल से बात की.

वार्ता के बाद माने लोग

डीजीएम ने शाम में आंदोलनकारियों से फिर वार्ता की. डीजीएम व डीजीएम विद्युत ने मुख्यालय कोलकाता से स्वीकृति मिलने के बाद शाम सात बजे तक सभी घरों में बिजली बहाल करने की बात कही. गोविंदपुर बस्ती के ग्रामीणोंं की बिजली डीवीसी पंचेत से रात में ट्रांसफार्मर आने के बाद शनिवार को बहाल करने की बात कही. सोमवार को डीवीसी के एचओपी की मौजूदगी में वार्ता करा कर समस्या का समाधान करने की बात कही. इसके बाद लोग माने. वार्ता मेंं ब्रज किशोर सिंह, रीता देवी, सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव भी थे.

शिक्षकों व सीआइएसएफ जवानों के आवासों की भी कटी बिजली

डीवीसी ने केंद्रीय विद्यालय के शिक्षकों के घरों की भी बिजली गुरुवार की शाम से काट दी थी. स्कूल के सभी शिक्षकों ने आंदोलन के क्रम में डीजीएम से मिलकर अपनी बात रखी. कहा कि उनके वेतन से बिजली बिल काट लिया जाता है, फिर कनेक्शन कैसे काटा गया. डीजीएम ने सभी को आश्वस्त किया. सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट अरुण प्रसाद ई, कंपनी कमांडर प्रशांत कुमार प्रसून सहित 40 जवानों के घरों की बिजली भी गुरुवार से ही काट दी गयी है. सीआइएसएफ डीसी ने मामले को लेकर एचओपी से बात की. बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक राम जतन प्रसाद के घर की भी बिजली काट दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel