फुसरो, करगली बाजार, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, करगली गेट, फुसरो बाजार, संडे बाजार सहित आसपास के क्षेत्र में धन व वैभव की देवी मां लक्खी की पूजा सोमवार को धूमधाम से की गयी. फुसरो के राधा-कृष्ण नगर बंगाली मुहल्ला व करगली बाजार के नावाखाली पाड़ा स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. खासकर बंगाली समुदाय के लोगों ने दिन भर उपवास रख कर पूजा की. मां लक्खी को चुड़ा-गुड़, खीर-पूड़ी, नारियल लड्डू आदि का भोग लगाया गया.
चंद्रपुरा में चित्रगुप्त पूजा समिति का गठन
चंद्रपुरा. चंद्रपुरा के डीवीसी गेस्ट हाउस में रविवार की रात को चित्रांश समाज की बैठक हुई. चित्रगुप्त पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया और पूजा कमेटी का गठन किया गया. इसमें डाॅ एके श्रीवास्तव व डाॅ दिव्य रश्मि मुख्य संरक्षक, अमित सिन्हा, केएम प्रियदर्शी, डाॅ अंकित, डीएन लाल, विद्यानंद ननकुलियार, विपिन सिन्हा संरक्षक, बीरू पाक्ष अध्यक्ष, राकेश श्रीवास्तव सचिव, प्रदीप कुमार कोषाध्यक्ष, राहुल कुमार सह कोषाध्यक्ष, रंजीत सिन्हा, कन्हैया शरण सोहन श्रीवास्तव पूजा प्रभारी बनाये गये. विजय प्रसाद, प्रमोद कुमार सिन्हा, संजीव श्रीवास्तव, राजीव रंजन श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, अभय कुमार सिन्हा, केएम प्रसाद, कृष्णकांत वर्मा, दीपू श्रीवास्तव, एसपी वर्मा, किष्टो कुमार सिन्हा, मनोज वर्मा, राहुल कुमार, वेद प्रकाश, समीर अखौरी, राजेश सिन्हा, सीएच प्रसाद, डीके सिन्हा, पीके सिन्हा, प्रवीण वर्मा, रंजीत कुमार, नंदकिशोर श्रीवास्तव आदि को विभिन्न जिम्मेवारियां दी गयी. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन विनोद कुमार ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

