फुसरो नगर. हाइवा कोयलांचल ऑनर एसोसिएशन बेरमो के सदस्यों की शिकायत पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कारो-खासमहल से होने वाली कोल ट्रांसपोर्टिंग बंद करा दी. कहा कि जब तक यहां की गाड़ियों का परमिशन नहीं हो जाता है, तब तक ट्रांसपोर्टिंग बंद रखी जाये. साथ ही बेरमो एसडीएम से बात कर ओवरलोडिंग की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही. इसके बाद रविवार देर रात एसडीएम मुकेश मछुआ बीटीपीएस ऐश पौंड के कांटा घर पहुंचे व जांच कर सख्त हिदायत दी की ओवरलोड गाड़ियों को नहीं छोड़ा जाये. रविवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष गुलेश्वर महतो व उपाध्यक्ष मुन्ना कुमार राय के नेतृत्व में दर्जनों हाइवा मालिक बेरमो विधायक से उनके आवास में मिलने पहुंचे थे. कहा कि डीवीसी से छाई की ओवरलोड ट्रांसपोर्टिंग हो रही है. मैथन पावर लिमिटेड के लिए कारो व खासमल परियोजना से होने वाली कोल ट्रांसपोर्टिंग में बेरमो क्षेत्र की गाड़ियों को पासिंग नहीं दी जा रही है. केवल निरसा, धनबाद, कतरास, बाघमारा की गाड़ियां चलती हैं. डीवीसी के सीटीपीएस व बीटीपीएस से होने वाली छाई ट्रांसपोर्टिंग में ट्रांसपोर्ट कंपनियां अधिकतर अपने हाइवा (14 व 16 चक्का) का उपयोग कर रही है और ओवरलोडिंग की जा रही है. बेरमो के हाइवा मालिक अपनी गाड़ियां न्यूनतम रेट में ओवरलोड नहीं चलाना चाहते हैं. मौके पर हाइवा ऑनर कुणाल महतो, युगल साव, डालेश्वर महतो, सुमित कुमार, अंशु राय, मो कादिर, मनोज कुमार, विशाल कुमार, कार्तिक मिश्रा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है