8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लापता युवक का शव जंगल में मिला, हत्या की आशंका

Bokaro News : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र सोलंकी विश्वकर्मा उर्फ सोनू 17 वर्ष का शव मंगलवार की दोपहर में सीआइएसएफ बैरक के पीछे जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला.

फुसरो, चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा कॉलोनी निवासी आशीष कुमार के पुत्र सोलंकी विश्वकर्मा उर्फ सोनू 17 वर्ष का शव मंगलवार की दोपहर में सीआइएसएफ बैरक के पीछे जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिला. वह चार दिनों लापता था. उसकी बाइक जेएच 09 एडब्ल्यू 9555 जंगल के बाहर मिली. सूचना मिलते ही चंद्रपुरा थाना, मकोली ओपी व बेरमो थाना की पुलिस सहित स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे. जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को उतार कर मर्चरी हाउस चास में रखवा दिया. बुधवार को पोस्टमार्टम किया जायेगा.

परिजनों का कहना है कि हत्या कर सोनू के शव को लटकाया गया है. मृतक के भाई ने देर शाम को मकोली ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. मृतक के पिता दैनिक मजदूरी करते हैं. सोनू तीन भाइयों में सबसे छोटा था और फुसरो बाजार स्थित श्याम मोबाइल दुकान में काम करता था. 31 मई की सुबह बाइक से वह दुकान के लिए निकला था. दोपहर में खाना खाने नहीं आया तो दुकान में पता किया. दुकान से बताया गया कि वह काम पर नहीं आया है. इसके बाद एक जून की रात में चंद्रपुरा थाना में आवेदन देकर खोजबीन की मांग की गयी.

मैट्रिक की परीक्षा में हो गया था फेल

सोनू इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गया था. जिसके कारण तनाव में भी था. कुछ दिनों से वह काम पर जाना नहीं चाहता था. 30 मई को दुकान से दो युवक घर भी आये थे. सोनू ने दुकान आने जाने के लिए दी गयी बाइक और मोबाइल लौटा रहा था. दोनों युवक बाइक व फोन नहीं लेकर दुकान में आकर बात करने की बात कह कर चले गये थे.

लोगों ने जताया रोष

पुलिस द्वारा शव को एंबुलेंस से ले जाने के दौरान आक्रोशित लोगों ने रोक दिया और घटना का जल्द उद्भेदन करने की मांग की. पुलिस द्वारा समझाया गया. इसके बाद लोग मकोली ओपी पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह की तीसरी घटना है. संतोष दिगार के पुत्र की भी हत्या हो चुकी है. कैलाश पंडित के पुत्र का अभी तक पुलिस पता भी नहीं लगा सकी है. कहा कि शाम में नशेड़ियों का जमावड़ा शारदा कॉलोनी के आसपास लगता है. इसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही है. पुलिस इस पर भी कार्रवाई करे. मामला हत्या का है या आत्महत्या, का यह पोस्टमार्टम के बाद ही बताया जा सकता है. मौत तीन-चार दिन पहले हुई है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

अजय कुमार सिंह, थाना प्रभारी, चंद्रपुरा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel