10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : झारखंड आंदोलनकारियों को मंत्री ने किया सम्मानित

Bokaro News : गोमिया प्रखंड मुख्यालय में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

बेरमो, गोमिया प्रखंड मुख्यालय में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. कई झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया और उन्हें प्रमाण पत्र दिया. कहा कि झारखंड आंदोलनकारियों के बल पर ही अलग राज्य का सपना साकार हुआ. हेमंत सरकार उनके सम्मान और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ा रही है और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. क्षेत्र के पत्रकारों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई दी. साथ ही मंत्री ने प्रखंड मुख्यालय में विधायक कक्ष का भी उद्घाटन किया. मौके पर बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, सीओ आफताब आलम, बीडीओ महादेव महतो, प्रमुख प्रमिला चौड़े, थाना प्रभारी रवि कुमार व प्रफुल महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष लुदु मांझी, संतोष साव, मो अशरफ अंसारी, अमित पासवान, मो असलम, हेमू यादव, बंटी उरांव, पिंटू पासवान, नरेश मंडल, ललिता देवी आदि उपस्थित थे.

पूर्व विधायक ने किया कई योजनाओं का शिलान्यास

गोमिया विधायक सह मंत्री योगेंद्र प्रसाद के विधायक मद और अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक मोर्चा एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग से स्वीकृत कई योजनाओं का शिलान्यास रविवार को पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया. सियारी पंचायत के दवार, उदा (मंझलीटांड़), बिरहोरटांड़ व पकियाटांड़ में मांझी हाउस, उदा, लोधी व चुट्टे में पीसीसी पथों का शिलान्यास किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि मंत्री योगेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में गोमिया में विकासात्मक कार्यों को गति मिल रही है. राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है. मौके पर नागेश्वर चौधरी, मुखिया रामवृक्ष मुर्मू, अजय रविदास, राजू प्रसाद, घनश्याम महतो, राजू अंसारी, सफदर, कुदूस, बाबूदास, रीतलाल महतो, भुवनेश्वर सिंह सहित कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel